Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

नाकों पर तैनात सभी मुलाजिमों को सेल्फ डिफेंस के लिए हथियार दिए

0
745

  • पुलिस ने मुख्य मार्गों ही नहीं बल्कि ऐसे इंटरनल रोड्स पर भी लगाए नाके जहां पर लोग बेवजह घूमते रहते हैं
  • कई वाहन चालकों के पास टिल कर्फ्यू तक के पास, जिसके चक्कर में फंस रहे हैं मुलाजिम

दैनिक भास्कर

Apr 15, 2020, 05:00 AM IST

मोहाली. (विनीत राणा) पटियाला में गत दिनों सब्जी मंडी में एंट्री को लेकर हुए झगड़े में डेरे के लोगों द्वारा पंजाब पुलिस के एएसआई हरजीत सिंह की तलवार से कलाई काट दी। इस घटना ने जहां पूरे पंजाब अधिकारियों को विचलित कर दिया वहीं कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए। लेकिन सबसे पहले जिला पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने मुलाजिमों की सुरक्षा को देखते हुए उनको सरकारी हथियार इशू कर दिए हैं। बिना हथियारों के कोई भी मुलाजिम ड्यूटी पर नहीं जाएगे। चाहे कोई छोटे नाके पर तैनात हो या फिर मुख्य मार्ग पर नाका लगाया हो सब अपने साथ हथियार रखे। 

कम से कम एक मुलाजिम तो हथियार से लैस हो 
पुलिस सूत्रों के अनुसार पटियाला की घटना के तुरंत बाद सभी जिला एसएसपी ने अपने मुलाजिमों को हथियार रिलीज करने के निर्देश जारी कर दिए थे। मोहाली की बात करें तो यहां पर भी तुंरत एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने जहां नाको पर जाकर स्थिति को देखा वहीं हथियार साथ लेकर तैनात होने के लिए कहा। क्योंकि सबसे पहले मुलाजिम का सेल्फ डिफेंस जरुरी है। नाकों पर तैनात मुलाजिमों में से कम से कम एक तो हथियार से लैस हो जो जरूरत पड़ने पर सेल्फ डिफेंस में अपने व साथियों की सुरक्षा के लिए चला सके। 

एक मुलाजिम के पास एसएलआर व अन्य के पास लाठियां
पुलिस सूत्रों के अनुसार जितने भी जवान बाहर डयूटी पर जाते हैं तो उनके पास एक मुलाजिम के पास एसएलआर हो और साथ ही अन्य मुलाजिमों के पास लाठियां होनी चाहिए। एसएसपी के इन निर्देशों के बाद ही सभी संबंधित थाना प्रभारियों, ट्रैफिक पुलिस व जो अन्य विंग के मुलाजिम कोविड19 डयूटी में तैनात है उन सब को हथियार इशू कर दिए गए हैं। एक हथियारबंद पार्टी की ड्यूटी खत्म होने पर वह सारे हथियार व लाठियां उनकी जगह आए मुलाजिमों को हैंडओवर करेगें। बाकायदा इसका पूरा रिकार्ड रखा गया है। 

कर्फ्यू को सख्ती से लागू करवाने के निर्देश

कोरोना वायरस को हराने के लिए 21 दिनों का कर्फ्यू जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित किया गया था। अब उसकी अवधि बढ़कर 3 मई तक हो गई है। इस सब के बीच पटियाला में यह दुखद घटना घट गई। जिसके बाद डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता ने सभी एसएसपी व कमिश्नरों को निर्देश दिए कि कर्फ्यू की पालना करने के लिए ओर सख्ती करें। ताकि इस वायरस से यहां लोगों को बचाया जा सके। 

एसएसपी ने कहा कि नाकों की संख्या बढ़ाई जाए 

यह निर्देश आने के बाद एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने अपने सभी अधिकारियों व जवानों को इसकी पालना के निर्देश देते हुए कहा कि नाकों की संख्या बढ़ाई और हर आने वाले जाने के कर्फ्यू पास चैक किए जाए। ऐसा नहीं कि किसी ने कह दिया कि कर्फ्यू पास है तो उसको बिना चैक किए जाने दें। सारे पास व परमिशन चाहे ई-पास हो या हैंड रिटन सब को चैक किया जाए। इसके बाद से संबंधित एसएचओ ने जहां उनके एरिया में पहले आधा दर्जन नाके लगे हुए थे। 

अब भी नहीं सुधरे तो सीधा जेल
पुलिस-प्रशासन ने लोगों से आग्रह भी किया है कि लाकॅडाउन व कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए सहयोग करें और अपने घरों में परिवार के साथ रहे। बिना बजह घरों से बाहर न निकले। जहां पहले पुलिस ने नरमी बरती हुई थी लेकिन निर्देश आने के बाद सख्ती कर रहे हैं। इसलिए लोगों से आग्रह है कि घरों से बाहर न निकले और अब बाहर घूमते पकड़े गए तो सीधा जेल की हवा खानी पड़ेगी जोकि फेज-9 स्थित हॉकी स्टेडियम को बनाया गया है। वहीं पकड़ी गाड़ी भी लॉकडाउन के बाद ही कोर्ट से रिलीज होगी। 

मुलाजिम बोले-टिल कर्फ्यू तक जारी हुए पास की कहानी समझ नहीं आई
वहीं नाकों पर तैनात कई पुलिस मुलाजिमों ने बताया कि वह हर आने जाने वाले की गहनता से चैकिंग व कर्फ्यू पास चैक करने व बाहर आने का कारण पूछने के बाद ही उनको आगे जाने देते हैं। लेकिन आजकल एक दिक्कत मुलाजिमों को ओर आ रही है कि कई वाहन चालक अपना पास दिखाते है जिनकी परमिशन टिल कर्फ्यू तक लिखी है। इसको लेकर वह असमंजस में हैं। 

  •   जिनको भी कर्फ्यू पास प्रशासन द्वारा पहले जारी हो रखे हैं वह दोबारा से ऑफिस आकर अपने पास अप्लाई कर एक्सटेंड करवाएं। कर्फ्यू पास पर बाकायदा डेट लिखी होती है कि कब से कब तक के लिए मान्य हैं।  -जगदीप सहगल, एसडीएम मोहाली