ये जारी हुई वेबसाइट
www.scertplant.in/meriepustak/ से पहली से पांचवीं, ncert.nic.in में छठी और आठवीं, bseh.org.in के माध्यम से नौ से 12वीं कक्षा के छात्र चैप्टर वाइज सब्जेक्ट पढ़ सकते हैं।
यमुनानगर | कोरोना के कारण सरकारी स्कूलों के छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने ऑनलाइन एजुकेशन को लेकर वेबसाइट और लिंक की जानकारी दी है।
इससे छात्र घर बैठे अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस कर सकेंगे। शिक्षा निदेशालय की ओर से जिला शिक्षा अधिकारियों, मौलिक शिक्षा अधिकारियों को नोटिफिकेशन जारी की गई है। इससे उनको सूचित किया गया है कि वह सभी छात्रों तक इन महत्वपूर्ण वेबसाइट और लिंक की जानकारी पहुंचाएं। निदेशालय की ओर से एजुकेशन पोर्टल और वेबसाइट तैयार किए गए हैं जिनमें एप भी शामिल है। इसमें संबंधित पाठ्यक्रम के साथ एजुकेशन वीडियो भी शामिल किए गए हैं।
डिप्टी डीईओ शिवकुमार बताते हैं कि जानकारी शिक्षकों को दी जा रही है। छात्रों को बताएं कि किस तरह पढ़ाई को जारी रख सकते हैं। इसमें ई बुक्स के तहत पहली से पांचवीं, छठी से आठवीं और नौवीं से 12 वीं तक का सिलेबस अलग स्टाॅल में मौजूद है।
अधिकारियों के अनुसार शिक्षकों ने अभिभावकों के नंबरों का वॉट्सएप ग्रुप बनाया हुअा है।