कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के हुकम जारी किए थे लेकिन लॉकडाउन की आम जनता परवाह नहीं कर रही थी और इस कारण कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों की गिनती में दिन ब दिन बढ़ोतरी होती जा रही है जिसको देखते हुए सोमवार को पंजाब सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पंजाब भर में कर्फ्यू लगाने के हुकम जारी कर दिए।
इस कर्फ्यू के हुकमों को देखते हुए सोमवार को लायंस क्लब के जोन चेयरमैन और महांदानी बलराज कुमार कुमरा ने गरीब परिवारों को राशन सामग्री व पुलिस को मास्क और सेनिटाइजर बांटे। इस मौके पर लायन बलराज कुमार ने कहा कि आज से पंजाब में कर्फ्यू के हुकम जारी होने के कारण दिहाड़ीदार गरीब परिवारों को रोज़ी रोटी कमाना मुश्किल हो सकता है जिसको देखते हुए उन्होंने स्थानीय पुलिस कि सहायता के साथ टांडा शहर की चंडीगढ़ कॉलोनी में पड़ती झुग्गी-झोंपड़ी के गरीब परिवारों को आटा, दाल, चावल व अन्य राशन सामग्री मुफ्त बांटी।
उन्होंने कहा कि कर्फ्यू दौरान इन परिवारों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इस कारण लायंस क्लब हरमन टांडा की ओर से यह कदम उठाया गया है। उन्होंने आम जनता को अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस जैसी नामुराद बिमारी के साथ जंग जीतने के लिए हम सबको पंजाब सरकार की ओर से लगाए गए इस कर्फ्यू में अपना पूरा योगदान देते हुए अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए। इस मौके पर थाना प्रभारी हरगुरदेव सिंह, लायंस क्लब टांडा के प्रधान बलवंत सिंह, खजानची नरिंदर, ओंकार सिंह पीआरओ, बलवीर सिंह सचिव, कमल अरोड़ा मीडिया चेयरमैन, संजीव कुमार, विजय कपिल,
सोढ़ी लाल, सचिन मंगल, सुखदेव सिंह, जतिंदर सिंह, समीर तक्खी, कुलदीप मालवा, इंदरजीत सिंह, इकबाल सिंह पद्दा के अलावा सभी लायंस मेंबर उपस्थित थे।
पुलिस को मास्क बांटते बलराज कुमार व अन्य मेंबर।