पंजाब सरकार की ओर से 31 मार्च तक राज्य में लॉकडाउन के हुकम जारी होने पर डीएसपी टांडा गुरप्रीत सिंह गिल व थाना प्रभारी हरगुरदेव सिंह समूह टांडा पुलिस ने टांडा शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इसके बाद जैसे ही मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में कर्फ्यू का ऐलान किया तो दोपहर 2 बजे से थाना प्रभारी टांडा हरगुरदेव सिंह ने लोगों को रोककर जागरूक किया और दुकानदारों को दुकानें बंद करने के लिए कहा। जब लोग फिर भी नहीं समझे तो टांडा पुलिस ने सख्ती के साथ टांडा शहर को बंद करवाया जबकि शहर में मोटरसाइकिलों पर हुल्लड़बाडी करने वाले नौजवानों को रोककर हाथों में पंफ्लेट पकड़ाया गया। जिस पर लिखा था ‘मैं लापरवाह हूं, मुझे अपनी, समाज की व अपने परिवार की कोई परवाह नहीं’। उनकी फोटो करवाकर वार्निंग देकर छोड़ दिया। इस मौके पत्रकारों से बातचीत करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि पंजाब सरकार के राज्य में लॉकडाउन के हुक्मों के बाद भी लोग लापरवाही के साथ शहर में घूम रहे थे और बार-बार समझाने के बावजूद भी सरकार के हुक्मों की पालना नहीं की। मुख्यमंत्री ने कर्फ्यू लागू करने के बाद सख्ती के अादेश दिए हैं। अगर हुल्लड़बाज नौजवानों ने कर्फ्यू में शहर में मोटरसाइकिल या कारों पर गेड़ियां लगाईं तो कार्रवाई की जाएगी।
टांडा में हुल्लड़बाजों के हाथों में पंफ्लेट पकड़ा कर वार्निंग देते पुलिसकर्मी। (दाएं) लोगों को समझाकर घर बैठने के लिए जागरूक करते पुलिस अधिकारी।-भास्कर