
जीरकपुर| पंजाब एग्रो के उप-चेयरमैन मनप्रीत सिंह बन्नी संधू के नेतृत्व में नगर परिषद जीरकपुर ने शहर में एंटी वायरस दवाई का स्प्रे किया गया। इस मौके बन्नी संधू भी नगर परिषद कर्मचारियों को उत्साह बढ़ाने के लिए मौके पर पहुंचे। बन्नी संधू ने कहा कि आज से जीरकपुर और ढकोली में गलियों, घरों, दफ्तरों और अन्य सार्वजनिक स्थनों, मंदिरों, गुरुद्वारों सहित सभी जगहों पर, जहां लोगों की अधिक पहुंच है, वहां स्प्रे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वायरस को गंभीरता से लेने और डरने की बजाय सावधान बरतने की जरूरत है। सब को घरों में रहना और भीड़ में जाने से बचना चाहिए। किसी को स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत आती है तो पहले फोन करके डॉक्टर से सलाह लें और ज्यादा परेशानी होने पर ही हॉस्पिटल जाएं। इससे पहले नगर परिषद ने शहर के वार्डों में सफाई अभियान शुरू किया था जो चल रहा है। रविवार को नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने वार्ड नंबर 1, 2, 31, 14 और 15 में सड़कों की सफाई की।