
विदेश से लौटे लोगों के बारे पता लगाते हुए मेडिकल टीम
डेराबस्सी | डेराबस्सी में विदेश से लौटने के बावजूद प्रशासन को जानकारी न देने वाले 13 और परिवारों को मेडिकल टीम ने उनके घरों में ही आइसोलेट किया है। इन परिवारों के दो दर्जन लोगों को होम कोरेंटाइन किया जा रहा है। इनमें सबसे अधिक एक ही दिन में 10 परिवार अकेले एटीएस अपार्टमेंट में सामने आए हैं जबकि गुलमोहर सिटी अपार्टमेंट में दो और एक परिवार बालाजी नगर का है। मेडिकल टीम ने प्रशासन द्वारा जारी किए गए शिनाख्ती पोस्टर उनके घरों के आगे चस्पा कर दिए।
काेरोना के खिलाफ मुहिम में मेडिकल टीम सहित प्रशासन को सबसे कठिन चुनौती ऐसे ही परिवारों से मिल रही है जिनका डीसी द्वारा भेजी गई लिस्ट में नहीं है। पड़ोसियों के बताने पर विदेशी मुल्कों में थाइलैंड, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, कैनेडा, मलेशिया, यूएसए, यूके व दुबई से आए लोग प्रशासन की जांच दायरे में लाए जा रहे हैं। सोमवार को एटीएस अपार्टमेंट में पहुंची मेडिकल टीम को एक के बाद दस परिवारों को पता चला जिनके 12 सदस्यों को आइसोलेट किया गया। इनमें एटीएस परल्यूड के चार, एटीएस लाइफ स्टाइल के पांच और एक परिवार एटीएस गोल्फ मीडोज के निकले जिनके 12 सदस्यों को होम कोरेंटाइन किया गया। गुलमोहर सिटी के फ्लैट नंबर 114 में यूएसए से आए पति प|ी व उनके बेटे को टीम ने आइसोलेट किया है। उनके पड़ोसियों का कहना है कि आइसोलेट होने के बावजूद सस्पेक्ट अपार्टमेंट में न केवल लिफ्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं बल्कि अपार्टमेंट परिसर में खुले में घूम भी रहे हैं। टीम ने उन्हें ऐसा करने से मना करते हुए घरों में ही रहने की सख्त हिदायत दी। इसी अपार्टमेंट के 104 नंबर में 62 वर्षीय महिला समेत घर में चार लोग और रह रहे हैं। किसी की भी स्क्रीनिंग नहीं हुई थी जो आज से घर के आगे शिनाख्ती पोस्टर लगाने के बाद शुरु हो गई। इसके अलावा बालाजी में एक लड़की दुबई से लौटी थी परंतु उसने भी खुद को स्क्रीनिंग दायरे में शामिल नहीं किया जबकि उसके परिवार में तीन और लोग भी रह रहे हैं।
घरों के आगे लगाए जा रहे कोरेंटाइन रिकार्ड वाले पोस्टर
इन पोस्टर्स में संदिग्ध मरीज का सीरियल नंबर, घरों में एकांतवास यानी होम कोरेंटाइन पीरियड की शुरुआत से लेकर उसकी अंतिम तारीख दर्ज की जा रही है। सेहत विभाग और पुलिस की टीम इस हलके में विदेशों से लौटकर आइसोलेशन में चल रहे केस अब 80 से ऊपर पहुंच गए हैं।
उन्हें 14 दिन तक होम कोरेंटाइन पीरियड में रहने की सख्त हिदायत दी गई है। इनमें से एक व्यक्ति जुकाम की चपेट में भी पाया गया। सबसे बड़ी राहत की वजह यह है कि डेराबस्सी हलके में अब तक कोरोना वायरस का कोई भी पॉजिटिव के सामने नहीं आया है। सभी को सफाई रखने के लिए सेनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल लगातार करने को कहा
गया है।