वाहनों के लिए ग्रीन ईंधन कहे जाने वाले सीएनजी की सुविधा शहर में शुरू हो चुकी है। शहर में बालाजी, संगमेश्वर, सरस्वती और भावना फिलिंग स्टेशन स्टेशन से इसकी शुरुआत हुई है। दो दिन पहले इन पंप पर सीएनजी पहुंची है, हालांकि अभी ट्रायल चल रहा है। अप्रैल से वाहनों में यहां से कोई भी वाहन सीएनजी भरवा सकेगा। बीपीसीएल के पेट्रोल पंपों पर जहां अतिरिक्त स्पेस है, वहां सीएनजी पंप लगाए गए हैं। इससे वाहनों से फैलने वाले प्रदूषण के स्तर में कमी आने की बात कही जा रही है। अभी करनाल में सीएनजी है। बीपीसीएल की कंपनी सिटी गैस सर्विस के इंचार्ज हरनीत सिंह ने बताया कि हमने ट्रायल शुरू कर दिया है। प्रेशर भी चेक किया गया है।
प्रदूषण कम होता हैः अगर आप पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधन से चलने वाले वाहन चलाते हैं तो इससे काफी प्रदूषण होता है। अगर आप इसकी जगह पर सीएनजी से चलने वाले वाहन चलाते हैं तो इससे प्रदूषण कम होता है। सीएनजी से कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) और जल वाष्प पैदा होती है, जिससे सीएनजी हानिकारक कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) उत्सर्जन को काफी कम करता है और नाइट्रोजन ऑक्साइड (एनओएक्स) उत्सर्जन को भी काफी कम करता है।