Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

बठिंडा समेत मालवा के तमाम शहरों-गांवों में सड़कें सुनसान, संगरूर में खुद काे पाजिटिव बता वीडियो डालने वाला गिरफ्तार

0
83

  • 20 दिन पहले दिए गए दिशा-निर्देशों का असर जांचा तो डीसी हुए नाराज, लगाई फटकार
  • प्रशासन ने करीब 6 लाख लोगों को जागरूक करने का दावा किया था, लोगों ने कहा-नहीं आया कोई

दैनिक भास्कर

Mar 22, 2020, 09:35 AM IST

बठिंडा/संगरूर. प्रदेशभर के साथ-साथ बठिंडा और आसपास के मालवा बेल्ट के तमाम शहरों, कस्बों और गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से आह्वानित जनता कर्फ्यू को जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है। हालांकि एकाध शरारती तत्व शरारत करने से बाज नहीं आता। इसी तरह का संगरूर में एक मामला सामने आया है। खुद को कोरोना पॉजिटिव बता जिले के गांव मानकी के प्रभजोत सिंह ने टिक-टॉक पर वीडियो वायरल कर कहा, ‘यदि उसे बचाया जा सकता है तो बचा लें। वह खुद नही हारता था उसे चीन की बीमारी ने हरा दिया। अगर जिंदा रहा तो दोबारा वीडीयो बनाऊंगा। मेरी जिंदगी की सलामती के लिए दुआ करे’। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसका चेकअप कराया और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

दूसरे अपडेट्स...

बठिंडा में दुबई से लौटी 25 वर्षीय महिला को खांसी-जुकाम की समस्या होने के बाद सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है। उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

डिप्टी कमिश्नर बठिंडा बी. श्रीनिवासन ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को 20 दिन पहले ही जिले में संदिग्ध मरीजों को भर्ती करने के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए थे। प्रशासन ने करीब 6 लाख लोगों को जागरूक करने का दावा किया है। जिला प्रशासन ने 20 मार्च शाम तक एक घंटे के अंतराल में पहले 20 हजार से कुछ अधिक व इसके बाद शहर में 72 हजार घरों तथा 21 मार्च तक 6 लाख लोगों को जागरूक करने का दावा किया जबकि निगम 70 हजार पेंफ्लेट में से 48 हजार पेंफ्लेट बंटवाने की बात कर रहा है।

शनिवार को डिप्टी कमिश्नर बी. श्रीनिवासन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ इन वार्डों का दौरा किया। चेकिंग के दौरान आइसोलेशन वार्ड में केवल बेड पड़े थे, बेड पर चादर आदि अन्य साजो सामान कुछ भी नहीं था। डीसी डीडीआरसी सेंटर में प्रवेश करते ही जगह-जगह लगे कूड़े की ढेर को देख भड़क गए। वहीं सेंटर में बिजली, पानी व पंखाें आदि का भी उचित प्रबंध नहीं किया गया। वेंटिलेटर के लिए आईएमए के साथ मीटिंग हो चुकी है और सरकार अगले हफ्ते तक वेंटिलेटर की व्यवस्था कर लेगी। करीब तीन अस्पतालों से वेंटिलेटर के लिए टाइअप किया गया है। डीसी ने सभी कमियां दूर करने को कहा।

शहर के अलग-अलग हिस्सों में रहते पूर्व पार्षद, वकील व इंडस्ट्री ने किसी निगम या अन्य टीम आदि के आने से इनकार किया। कोरोना वायरस के खतरे पर नगर निगम के पूर्व मेयर व डिप्टी मेयर सहित अकाली, भाजपा व कांग्रेसी पार्षदों ने घरों में जागरूकता को किसी तरह के कदम उठने से इनकार किया।

कोरोना को हराने के लिए आगे की तैयारियां ऐसे हैं

  • धोबी बाजार के दुकानदारों ने शनिवार दोपहर 1 बजे दुकानें बंद कर दी जोकि 22 मार्च तक बंद रहेंगी।
  • कोरोना रोकने के लिए 27 मार्च तक ऐपेडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत लगाई पाबंदियां जारी रहेंगी।
  • 22 के जनता कर्फ्यू और सोमवार को अवकाश के बाद मंगलवार को खुलेगी कपड़ा मार्केट।
  • विदेश से लौटे व्यक्तियों की सूचना प्रशासन को 0164-2241290, 2212501 हैल्पलाइन नंबर पर दें।
  • मुसाफिरों की संख्या कम होने पर लंबी दूरी की रेलगाड़ियों को 20 से 31 मार्च तक के लिए कैंसिल किया है।
  • 21 से 31 मार्च तक के लिए जोगर पार्क और रोजगार्डन को बंद कर दिया गया है।
  • 23 मार्च से 50 फीसदी सरकारी कर्मचारी घरों से काम करेंगे।
  • प्रशासन की ओर से लगाई गई पाबंदियों के बावजूद ऑटो चलाने पर ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटे।
  • मौड़ में दुबई व कनाडा से आए 3 लोग, सेहत विभाग टीम को जांच के लिए भेजा