Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

लुधियाना की सड़कों पर पसरा सन्नाटा; घर के बाहर लगाया पोस्टर- मिलने की कोशिश न करें, फोन से ही बात करें

0
92

  • जालंधर के मॉडल टाउन की मोबाइल मार्केट शनिवार दोपहर बाद 4 बजे से अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी गई
  • प्रदेशभर में अस्पतालों में भीड़ घटाने के लिए सेहत विभाग ने अस्पतालों में होने वाले नॉन मेडिकल काम 31 जनवरी तक बंद

दैनिक भास्कर

Mar 22, 2020, 09:44 AM IST

जालंधर. कोरोनावायरस से जंग के खिलाफ बुलाए गए जनता कर्फ्यू को पंजाब के लोगों ने पूरा समर्थन किया। लुधियाना, जालंधर में सड़कों पर सुबह से सन्नाटा पसरा है। लुधियाना में घंटाघर चौक के आसपास जिस इलाके में भारी भीड़ रहती है, वहां भी सन्नाटा है। लोग घरों में हैं। जरूरतमंद चीजें यानी दूध और दवाई की इक्का-दुक्का दुकानें ही खुली हैं। हालांकि, रविवार को जनता कर्फ्यू को देखते हुए पहले से ही लोगों ने इसकी तैयारी कर ली थी।

स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार शाम तक 13 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। पंजाब में पहली बार शनिवार को एक दिन में 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले शनिवार से ही कई छोटे शहरों में जनता कर्फ्यू जैसे हालात रहे। लोग घरों से बाहर कम ही निकल रहे हैं।

अपडेट्स:

  • पंजाब में लोग भी खुद सोशल डिस्टेंसिंग किए हुए हैं। इंडस्ट्रियल एरिया में एक घर के बाहर साफ शब्दाें में लिखा था। घर के बाहर न निकलें और मिलने का प्रयास न करें।
  • जालंधर की अली मोहम्मद रोड पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। सामान्य दिनों में इस सड़क पर भारी ट्रैफिक रहता था।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डिप्टी कमिश्नरों (डीसी) और सभी एसएसपी के साथ शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि इस स्थिति से युद्ध की तरह निपटा जाए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो अपने आस-पड़ोस में पिछले दो हफ्तों के दौरान विदेश से लौटे लोगों की जानकारी दें। साथ ही चेतावनी भी दी कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर केस दर्ज किया जाएगा। जिलों के अधिकारी जल्द घर-घर जाकर निरीक्षण करें। 

सब्जियों और दवाओं की कीमत में हुई बढ़ोतरी
थोक में 20 किलो बिकने वाला आलू विक्रेताओं ने 40-45 में बेचा। 30-40 रुपए किलो वाला प्याज 50-55 किलो, 25 रुपए किलो वाला टमाटर मंडी के बाहर सब्जी विक्रेताओं ने 40 रुपए किलो में बेचा। मंडी में 400 के करीब थोक विक्रेता, 850 के करीब छोटी फड़ियां हैं और रोजाना 2500 के करीब लोग आते हैं। 
दवा के थोक मार्केट पिंडी स्ट्रीट में होलसेलर जेनेरिक दवाइयां 20 से 30% महंगी बेच रहे हैं। ऐसे में मेडिकल स्टोर वालों के मुताबिक 30 रुपए वाला बुखार की दवा का पत्ता अब 34-35 रुपए में खरीदना पड़ रहा है।

भीड़भाड़ वाली जगह की क्या स्थिति है

  • शुक्रवार रात 12 बजे से तमाम जगह सरकारी और प्राइवेट बसें बंद हैं। पूरे राज्य में 20 से ज्यादा लोगों के इकट्‌ठा होने पर पाबंदी है। नाभा में दो दुकानदारों पर दुकान में डाइनिंग कराने के कारण केस दर्ज किया गया है।
  • सब-रजिस्ट्रार दफ्तरों में 27 मार्च तक रजिस्ट्री के काम रोक दिए गए हैं।
  • ट्रांसपोर्ट विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर आगामी 31 मार्च तक नए ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट होने पर पाबंदी लगा दी है।
  • डीसी कांप्लेक्स के सभी कार्यालयों के अफसरों को पब्लिक डीलिंग के काम कम करने को कहा है। सेवा केंद्रों पर रोक नहीं है।

लोग किस तरह की बात कर रहे हैं
जनता को जागरूक करने में लगे जालंधर के समाज सेवी अजय अग्रवाल और आसपास के अन्य शहरों के ऐसे ही लोगों की मानें तो हर कोई जागरूकता संबंधी अच्छा महसूस कर रहा है। हां अस्पतालों के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर सवाल उठा रहे हैं। कहना है कि जिस तरह से निजी अस्पताल ट्रीट कर रहे हैं, वैसी ही सुविधाएं मुहैसा कराई जाएं तो लोग भागेंगे नहीं। दूसरी सबसे बड़ी चिंता सैनेटाइजर की है।