Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

1800 टीचर्स, 42 एसएसपी और 77 डीएसपी समेत 5600 कर्मचारी होंगे रिटायर

0
85

  • रिटायरमेंट की उम्र घटाने का 5600 कर्मचारियों पर पड़ेगा प्रभाव
  • सबसे ज्यादा कर्मचारी शिक्षा विभाग के, यहां 1800 शिक्षक होंगे रिटायर

Dainik Bhaskar

Mar 01, 2020, 09:31 AM IST

चंडीगढ़ (सुखबीर सिंह बाजवा). बजट में रिटायरमेंट उम्र 60 से 58 वर्ष करने के फैसले के बाद पंजाब सरकार के कुल 5600 कर्मचारी व अधिकारी नए वित्तीय वर्ष से रिटायर हो जाएंगे। इनमें सबसे बड़ा तबका शिक्षा क्षेत्र से हैं जहां 1800 के करीब शिक्षक 1 अप्रैल से रिटायर हो जाएंगे। इनके अलावा 10 पीसीएस अधिकारी, 42 एसएसपी व 77 डीएसपी भी शामिल हैं।

ये सभी रिटायरमेंट के बाद दो दो साल की एक्सटेंशन पर काम कर रहे हैं। सरकार अब इन सभी का भगुतान कर इन्हें विदाई देगी, लेकिन इसमें भी सरकार को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि इतने कर्मचारियों की रिटायरमेंट फाइलेें तैयार करने के लिए समय कम है। हालांकि पुलिस विभाग में जब किसी अधिकारी की रिटायरमेंट होती है तो उसकी फाइल में इंटेलिजेंस विभाग की क्लीयरेंस भी शामिल होती है।

उसके लिए भी एक महीने का समय कम माना जा रहा है। आंकड़ाें की बात करें तो सरकारी विभागों में विभिन्न श्रेणियों के डेढ़ लाख पद खाली पड़े हैं, जिन्हें लंबे समय से नहीं भरा गया है। जो कर्मचारी/अधिकारी इस वक्त काम कर रहे हैं उन सभी के पास एक से ज्यादा कामों की जिम्मेदारी है।

किस विभाग में कितने कर्मचारी

एजुकेशन 1800 टीचर्स
पुलिस 42 एसएसपी, डीएसपी 77
मेडिकल 377 पैरामेडिकल, 53 एमबीबीएस
सोशल वैलफेयर 378
एक्साइज एंड टैक्सेशन 103

इसके अलावा विभिन्न कर्मचारी अधिकारी बोर्ड कॉरपोरेशंस में तैनात हैं, जो एक्सटेंशन पर चल रहे हैं और 31 मार्च को रिटायर हो जाएंगे।

सरकार बनाएगी स्पेशल सेल: चूंकि किसी भी कर्मचारी/अधिकारी की रिटायरमेंट की तारीख से छह महीने पहले ही उनके कार्यकाल व सेवाओं की पूरी फाइल तैयार होनी शुरू हो जाती हैं। परन्तु सरकार द्वारा लिए औचक फैसले के बाद सरकार के पास अप्रैल से रिटायर होने वाले कर्मचारियों की फाइलें तैयार करने को सिर्फ एक महीना ही शेष बचा है। इसलिए 5600 कर्मचारी/अधिकारियों की फाइलें तैयार करने के लिए एक स्पेशल सेल बनाया जाएगा, जो केवल रिटायरमेंट संबंधी कामकाज ही देखेगा। इस सेल में विभिन्न विभागों से कर्मचारी व अधिकारियों को शामिल किया जाएगा ताकि सभी काम जल्द निपटाए जा सकें।

2182 पदों के लिए शिक्षा विभाग ने मांगे आवेदन

पंजाब शिक्षा विभाग ने विभिन्न विषयों के मास्टरों /मिस्ट्रैस काडर के 2182 पदों के लिए आवेदन मांगें हैं। बार्डर कैडर के अंतर्गत हिंदी मास्टर /मिस्ट्रैस के 40 पद, पंजाबी विषय के 60 पद, गणित के 450 पद, सामाजिक शिक्षा के 52 पद, अंग्रेज़ी विषय के 880 पद, विज्ञान मास्टर /मिस्ट्रैस कैडर के 700 पदों को भरने सम्बन्धी योग्य उम्मीदवारों से विभाग की वेबसाईट www.educationrecruitment board.com पर ऑनलाइन आवेदन-पत्र मांगें गए हैं। योग्य उम्मीदवार 29 फरवरी से 18 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

30 साल से तराशे जा रहे पत्थराें की हाेली के बाद शुरू होगी सफाई

ट्रस्ट बनने के बाद मिश्र का यह पहला दौरा है। करीब 3 घंटे तक परिसर का निरीक्षण करने के बाद मिश्र विहिप की उस कार्यशाला में पहुंचे, जहां 30 साल से पत्थरों को तराशा जा रहा है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार्यशाला में चंपत राय ने उन्हें तराशी गई शिलाएं दिखाई। राय ने यह भी बताया कि यह शिलाएं कई साल से खुले में यहां रखी हैं, जिससे इनकी चमक उतर गई है। होली के बाद कारीगर इनकी सफाई शुरू करेंगे। चंपत राय ने यह भी बताया कि 20 से 30 टन भारी इन पत्थरों को जूट के गद्दों और टायरों के सहारे निर्माण स्थल पर ले जाएंगे। राय के साथ ट्रस्ट के सदस्य डीएम अनुज कुमार ने मिश्र को अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी।

प्रशासनिक अिधकारी जो रिटायर होंगे: 10 पीसीएस अधिकारी जो सेवा मुक्त होंगे- एडीसी जनरल पठानकोट हरदेव सिंह धालीवाल, एडीसी जनरल तरनतारन इक़बाल सिंह संधू, एडीसी फगवाड़ा गुरमीत सिंह, एडीसी जनरल लुधियाना राज कुमार, एडिशनल कमिश्नर एमसी पठानकोट चरनदेव सिंह, एडीसी खन्ना, अरीना दुग्गल डिप्टी डायरेक्टर सोशल जस्टिस , विनोद कुमार बंसल एसडीएम मोड़ व तलवंडी साबो, प्रिथी सिंह एमडी पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव एग्रीकल्चर डेवलपमेंट बैंक जसपाल सिंह,लैंड एक्वीजीशन कलेक्टर, परमजीत सिंह।

पुलिस अफसर जो रिटायर होंगे : एसपी, अमरीक सिंह, डीसीपी गुरमेल सिंह, एडीसीपी गुरमीत सिंह, एसपी लखविंदर पाल सिंह, एसपी नरिंदर पाल सिंह, एआईजी प्रीतम सिंह, एसपीस सतनाम सिंह,एसपी कमांडेंट शमशेर सिंह, एआईजी सुखदेव सिंह काहलों, एसपी सवर्ण सिंह, कमांडेंट आईआरबी बरजिंदर पाल, कमांडेंट आईआरबी दर्शन सिंह, डीसीपी हरिंदर जीत सिंह।