- न्यूजीलैंड के लाथम ने 52, जैमिसन ने 49 और ब्लेंडल ने 30 रन बनाए; शमी को 4 विकेट
- भारतीय टीम ने पहली पारी में 242 रन बनाए, काइल जैमिसन ने 5 विकेट लिए
Dainik Bhaskar
Mar 01, 2020, 09:31 AM IST
खेल डेस्क. न्यूजीलैंड टीम भारत के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के आखिरी मैच की पहली पारी में 235 रन पर ऑलआउट हुई। क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे मैच में भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम इंडिया को पहली पारी में 7 रन की बढ़त मिली। भारत की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली क्रीज पर हैं। मयंक अग्रवाल 3 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया।
न्यूजीलैंड की पहली पारी में टॉम लाथम ने 52, काइल जैमिसन ने 49 और टॉम ब्लेंडल ने 30 रन की पारी खेली। जैमिसन ने नील वैगनर के साथ 9वें विकेट के लिए 51 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हालांकि वे अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाने से चूक गए।
शमी ने 4 और बुमराह ने 3 विकेट लिए
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4,जसप्रीत बुमराह 3, रविंद्र जडेजा 2 और उमेश यादव ने 1 विकेट लिया। बीजे वाटलिंग और टिम साउदी को बुमराह ने एक ही ओवर में आउट किया। रविंद्र जडेजा ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम को 26 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इससे पहले मोहम्मद शमी ने 5वें विकेट के रूप में हेनरी निकोल्स को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 14 रन बनाए।
Shami picks up the final wicket of Kyle Jamieson and with that he picks up a 4-wkt haul.
That will be Tea on Day 2 and New Zealand are all out for 235, short by 7 runs.
Scorecard – https://t.co/VTLQt4iEFz #NZvIND pic.twitter.com/BTBijfijup
— BCCI (@BCCI) March 1, 2020
जडेजा ने करीब 3 फीट उछलकर कैच लिया
शमी ने न्यूजीलैंड के 4 खिलाड़ी लाथम, हेनरी निकोल्स, काइल जैमिसन और नील वैगनर को पवेलियन भेजा। उन्होंने सबसे पहले लाथम को क्लीन बोल्ड किया। जबकि 14 रन बनाकर खेल रहे निकोल्स को कोहली के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, रविंद्र जडेजा ने शमी की गेंद पर 3 फीट उछलकर वैगनर का कैच लिया। शमी ने आखिरी विकेट के तौर पर जैमिसन को पवेलियन भेजा। ऋषभ पंत ने उनका कैच लिया।
Witness the epic catch by Ravindra Jadeja.
Might delete later.#NZvIND pic.twitter.com/RcOwmrHAdf
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) March 1, 2020
5 भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके
शनिवार को टॉस हारकर भारतीय टीम पहली पारी में 242 रन पर सिमट गई। भारत के 5 बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली (3) मयंक अग्रवाल (7), अजिंक्य रहाणे (7), रविंद्र जडेजा (9) और उमेश यादव (0) दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। जबकि पृथ्वी शॉ ने 54, हनुमा विहारी 55 और पुजारा ने 54 रन की पारी खेली। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए अपना दूसरा मैच खेल रहे काइल जैमिसन ने टेस्ट करियर में पहली बार 5 विकेट लिए। जबकि टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट को 2-2 विकेट मिले। अन्य एक सफलता नील वैगनर ने हासिल की।
यह 3 खिलाड़ी अर्धशतकीय पारी को शतक में बदलने से चूके
अच्छी शुरुआत के बावजूद पृथ्वी शॉ, पुजारा और विहारी अपनी अर्धशतकीय पारी को शतक में नहीं बदल सके। पुजारा टेस्ट करियर का 25वां अर्धशतक लगाकर जैमिसन की गेंद पर बीजे वाटलिंग के हाथों कैच आउट हुए। विहारी चौथा अर्धशतक लगाकर नील वैगनर की गेंद पर आउट हुए। विकेटकीपर बीजे वाटलिंग ने उनका कैच लिया। वहीं, पृथ्वी शॉ टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौटे। जैमिसन की गेंद पर उनका कैच लाथम ने लिया। पृथ्वी शॉ ने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की।
इनके अलावा ऋषभ पंत 12 बनाकर जैमिसन की गेंद पर बोल्ड हुए। वहीं, आखिरी विकेट के तौर पर मोहम्मद शमी 16 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड किया। शमी ने 10वें विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह (10) के साथ 26 रन की साझेदारी की।
दोनों टीमें:
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और मोहम्मद शर्मा।
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लेंडल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), टिम साउदी, नील वैगनर और बीजे वाटलिंग।