- मोचपुरा बाजार की घटना, माथा टेकने जाने को रास्ता न होने के चलते एक पक्ष ने तोड़ी दुकान
- तनावपूर्ण स्थिति के चलते तीन थानों के एसएचओ और पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया गया
Dainik Bhaskar
Feb 23, 2020, 08:54 AM IST
लुधियाना. मोचपुरा बाजार में गुरुद्वारा साहिब के स्थान को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने गुरुद्वारा साहिब की जगह बेचकर वहां दुकानें बनाने का आरोप लगाया। इसके चलते उन्होंने माथा टेकने को जाने के लिए रास्ता न होने के चलते दुकान तोड़कर रास्ता निकाला। जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि उन्हें वक्फ़ बोर्ड से किराए पर जगह ले रखी है। जबकि कोर्ट से भी स्टे ऑर्डर लिया हुआ है।
इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ईंट-पत्थर भी बरसाए। मौके पर एसीपी वरयाम सिंह और थाना डिवीजन नंबर तीन पहुंची। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण होने के चलते तीन थानों के एसएचओ और पुलिस फोर्स को बुलाया गया। दोनों पक्षों में कई बार हाथापाई हुई। भारी पुलिस बल तैनात होने पर मामला शांत हुआ। थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मोचपुरा बाजार में गुरुद्वारा भाई भगवान सिंह है। उक्त गुरुद्वारा साहिब 1947 में बनाया गया था। जिस जगह धार्मिक स्थल है। वह जमीन वक्फ़ बोर्ड की है। एक पक्ष के पूर्व कौंसलर गुरप्रीत सिंह खुराना ने बताया कि उक्त जगह वक़फ़ बोर्ड के अधीन आती है और गुरुद्वारा साहिब में रह रहा एक परिवार पिछले कई सालों से सेवा कर रहा है। उनके अनुसार उक्त जगह वक्फ़ बोर्ड की होने के बावजूद उसमें रह रहे परिवार ने कुछ लोगों के साथ मिलकर जगह बेच दी।
इसके बाद गुरुद्वारा साहिब को मार्केट की तरफ से जाने वाला रास्ता पहले लकड़ी लगाकर बंद कर दिया। अंदर जाने के लिए दूसरी तरफ अपने आने जाने को छोटा रास्ता निकाल दिया। गुरप्रीत खुराना का आरोप है कि फिर उक्त बंद किए रास्ते की जगह बेचकर वहां दुकान खोल दी गई। जिस कारण संगत का गुरुद्वारा साहिब में जाना बंद हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले उन्हें गुरुद्वारा साहिब की जगह अंदर रहते परिवार, उक्त दुकानदार व सरकारी अफसरों द्वारा मिलकर बेच दी गई है।
इसके चलते मार्केट के दुकानदारों ने मिलकर गुरुद्वारा साहिब का बंद किया रास्ता खोलने के लिए दीवारें तोड़ दी। जबकि उसमें बना दुकान का सारा समान साइड पर रखकर रास्ता खोला गया। इसकी कार्रवाई को उन्होंने प्रशासन को शिकायत दी है। इस मौके पर भुपिंदर सिंह चावला, कमलप्रीत सिंह हैप्पी, भुपिंदर सिंह समेत अन्य दुकानदार मौजूद थे।
जांच जारी है, कार्रवाई होगी
दोनों तरफ के लोगों के बयान लेकर बनती कार्रवाई की जाएगी। दीवार किसने तोड़ी है, इसका पता नहीं चल सका है। अगर दीवार गलत तरीके से तोड़ी गई है तो कानूनी कार्रवाई होगी। – वरयाम सिंह, एसीपी।
कोर्ट का स्टे ऑर्डर लिया, फिर भी तोड़ दी दुकान
दूसरे पक्ष के जगजीत सिंह का आरोप है कि उन्होंने वक्फ बोर्ड किराए पर जगह लेकर कपड़े की दुकान खोली है। लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा जबरन उनकी दुकान तोड़ दी गई। जगजीत का आरोप है कि उन्होंने कोर्ट से स्टे ऑर्डर भी ले रखा है। इसके बावजूद भी उनकी दुकान की दोनों दीवारें तोड़कर रास्ता निकाल दिया गया। उनका आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई की गई है।