जगाधरी बस स्टैंड से बस पर अपनी रिश्तेदारी से लौट रही महिला के गले से झपटमार सोने की चेन व मंगलसूत्र साफ कर गए। वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया गया कि गले से चेन व मंगलसूत्र निकालने का महिला को तब पता चला, जब बस में बैठने पर मंगलसूत्र के मोती टूटकर नीचे गिरे। शोर मचाने पर आसपास तलाश की, लेकिन न सोने की चेन मिली न मंगलसूत्र। इस संबंध में महिला ने थाना शहर जगाधरी पुलिस को शिकायत दी है। इस पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
गांव हैबतपुर के हरदीप सिंह ने बताया कि वह कंपनी में इंजीनियर है। उनकी प|ी दीपिका मंगलवार दोपहर जगाधरी बस स्टैंड पर बस से रिश्तेदारी से वापस घर लौट रही थीं। इस दौरान बस में बैठने पर गले में मंगलसूत्र व सोने की चेन नहीं मिली। आरोप है कि अज्ञात आरोपी बस में चढ़ने के दौरान गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र ले गया। शोर मचाने पर लोगों ने आसपास तलाश की, लेकिन आरोपियों का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई।
बस स्टैंड पर न सीसीटीवी कैमरे न पुलिस चौकसी
यमुनानगर बस स्टैंड पर सीसी कैमरे हैं, लेकिन यहां से होकर चार किलोमीटर दूर जगाधरी बस स्टैंड पर हर बस रुकती है, लेकिन यहां सुरक्षा के लिहाज से कोई प्रबंध नहीं नजर आते। न तो सीसी कैमरे हैं और न ही पुलिस की चौकसी है। हालांकि पास में चौक पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस जरूर तैनात रहती है, लेकिन बस स्टैंड पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। यही वजह है कि चेन स्नैचिंग जैसी घटना को अंजाम देकर आरोपी आसानी से फरार हुआ। अब मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। देखना है कि झपटमार कब तक पुलिस की गिरफ्त में आते हैं।