Yamunanagar News – एसपी ऑफिस के बाहर हंगामे के बाद पुलिस ने दोनों पक्ष से तीन को किया गिरफ्तार, जमानत मिली
दो दिन पहले शहर की एक…
Feb 20, 2020, 09:30 AM IST
}एसपी ऑफिस के बाहर हंगामे के बाद पुलिस ने दोनों पक्ष से तीन को किया गिरफ्तार, जमानत मिली
दो दिन पहले शहर की एक कॉलोनी में एक पक्ष की ओर से छेड़छाड़ व दूसरे पक्ष की ओर से मोबाइल छीनने के आरोप के मामले में बुधवार को डीएसपी हेडक्वार्टर के आॅफिस में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की सुनवाई के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली लड़की बाहर आकर एसपी ऑफिस के सामने रोनी लगी और डीएसपी पर पक्षपात समेत पुलिस पर संगीन आरोप लगाए। लड़की के परिजनों ने भी हंगामा किया। इस दौरान एसपी हिमांशु गर्ग कार्यालय में नहीं थे। बताया जा रहा है कि वे एडीजीपी अंबाला के आॅफिस गए हुए थे। सुनवाई व हंगामे के बाद पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें आरोपी फाइनेंसर सुखदेव गुजराल, उसका साथी यश और लड़की का भाई शामिल है। जिन्हें कोर्ट में पेश करने पर जमानत मिल गई।
17 फरवरी को गोबिंदपुरा रोड़ पर हंगामा हुआ था। छेड़छाड़ के आरोप में लोगों ने फाइनेंसर सुखदेव सिंह गुजराल की पिटाई कर दी। लड़की ने पुलिस को बताया था कि शाम के वक्त छत पर थी, तब गुजराल का बेटा खड़ा था। जो पहले भी उसके साथ बदतमीजी कर चुका है। आरोप लगाया कि कई बार नजर अंदाज करने के बाद सुखदेव गंदे इशारे करने लगा। लड़की का आरोप है कि सुखदेव को समझाने के लिए छत से नीचे आई तो आरोपी ने उसे पकड़ लिया और छेड़छाड़ की। तब किसी तरह अपनी इज्जत बचाकर निकली। उधर, गुजराल का आरोप था कि लड़की के आरोप झूठे हैं। जबकि उन्हीं ने उनकी दाड़ी पकड़कर खींची व मोबाइल भी छीना। गुजराल का आरोप है कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते उसे झूठा फंसाया गया है।
रोने लगी शिकायतकर्ता
एसपी ऑफिस के सामने हंगामे के दौरान रोते हुए लड़की ने मीडिया के सामने कहा कि पुलिस पीड़ित लड़कियों को ड्रामेबाज बता रही है जबकि पैसे वालों को सच्चा। न तो उसमें से किसी ने आरोपी की दाड़ी खींची और न ही मोबाइल छीना। पगड़ी भी उन्होंने नहीं उतारी। इस तरह के आरोप झूठे हैं। मामला महिलाओं की इज्जत से जुड़ा है। आज उसके साथ गलत हुआ तो कल किसी और के साथ हो सकता है, ऐसे में वह इंसाफ लेकर रहेगी।
मामले की कर रहे जांच: राजेश
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}