- जेपी गारबेज प्राेसेसिंग यूनिट में कई साल से गारबेज प्राॅपर प्राेसेस नहीं किए जाने से 25 हजार मीट्रिक टन कचरे का डंप बन चुका है
- स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से डंपिंग ग्राउंड की खुदाई का काम 21 दिसंबर से शुरु करवाया जा चुका है
Dainik Bhaskar
Jan 20, 2020, 09:43 AM IST
चंडीगढ़ . गारबेज प्राेसेसिंग यूनिट में 25 हजार मीट्रिक गारबेज बगैर प्राेसेस के पड़ा है। अब इसे डंपिंग ग्राउंड में पहुंचाया जाएगा। जहां से डंपिंग ग्राउंड की खुदाई हाे रही है। इस कचरे काे डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाने पर ट्रांसपोर्टेशन चार्जेज भी लगेगा। यह एजेंडा 21 जनवरी काे निगम हाउस मीटिंग में आ रहा है। इसी मीटिंग में फाइनेंस एंड काॅन्ट्रेक्ट कमेटी के पांच मैंबर काे निर्विरोध घाेषित किया जाएगा। क्याेंकि पांच मैंबर हैं अाैर पांच ने ही नामांकन भरे हुए हैं। इसके अलावा मेयर के अधिकार क्षेत्र की तीन सब कमेटियाें (राेड, वाटर सप्लाई एंड सीवरेज डिस्पाेजल अाैर हाउस टैक्स)के गठन काे लेकर हाउस में चर्चा हाेगी। हाउस द्वारा इसके लिए मेयर काे अधिकृत किया जाएगा।
21 दिसंबर से शुरु हुआ खुदाई का काम
स्मार्ट सिटी लिमिटेड की अाेर से डंपिंग ग्राउंड की खुदाई का काम 21 दिसंबर से शुरु करवाया जा चुका है। कंपनी द्वारा खुदाई करके अारडीएफ बनाई जा रही है। उसे बाहर फैक्टरियाें तक कंपनी काे खर्च देना पड़ रहा है। वहीं कंपनी काे स्मार्ट सिटी कंपनी की अाेर से अारडीएफ के वेट अनुसार पेमेंट की जा रही है। कंपनी डंपिंग के पहाड़ काे खाेदकर अारडीएफ बना रही है जबकि जेपी गारबेज प्राेसेसिंग यूनिट में कई साल से गारबेज प्राॅपर प्राेसेस नहीं किए जाने से 25 हजार मीट्रिक टन कचरे का डंप बन चुका है।
साइन बाेर्ड लगाने का एजेंडा होगा डिस्कस
अब गारबेज को डंपिंग ग्राउंड पर नहीं गिरया गया ताे ये दूसरा डंपिंग ग्राउंड बन जाएगा। शहर के सेक्टर्स में वी थ्री, फाेर अाैर फाइव राेड किनारे सेक्टर के साइन बाेर्ड 2 कराेड़ 42 लाख 31 हजार से लगाने का एजेंडा डिस्कस हाेगा। इसी में राेड किनारे पेंट भी किया जाना है। इसके अलावा हाउस मीटिंग में रायपुर कलां में बनने वाली गाैशाला काे किसी एनजीअाे काे दिए जाने का एजेंडा भी हाउस में डिस्कस हाेगा। वहीं मनीमाजरा में जिला परिषद की जमीन पर पेड पार्किंग करने की टर्म एंड कंडीशन हाउस में डिस्कस हाेंगी। पेड पार्किंग का ई टेंडर हाेगा। हाउस में सेक्टर 17 की सेनिटेशन सर्विस का एजेंडा अा रहा है।