कविता राजपूत
Jan 19, 2020, 08:30 AM IST
बॉलीवुड डेस्क. फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नोरा फतेही भारतीय जासूस के किरदार में नजर आएंगी। नोरा इस किरदार के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं। वह जनवरी की शुरुआत से ही मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले रही हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें ट्रेनिंग दे रहे इंस्ट्रक्टर महेंद्र मोहन ने दैनिकभास्कर को बताया, ‘नोरा बहुत ही मेहनती हैं। वह दिन में तकरीबन 4 घंटे प्रैक्टिस करती हैं और उसी डिसिप्लिन के चलते उन्हें ट्रेनिंग में कोई खास परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। उन्हें फिल्म में कई सारे एक्शन सीन्स करने हैं जिसके लिए वह वेट ट्रेनिंग भी कर रही हैं। मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग के दौरान उन्हें इस वजह से काफी दर्द भी होता है लेकिन नोरा हार नहीं मानतीं। इसी वजह से केवल 8-10 दिन की ट्रेनिंग के बाद ही वह बेहद फॉर्म में आ गई थीं लेकिन वह तब भी डेली प्रैक्टिस करने से नहीं चूक रही हैं।’
फिटनेस के प्रति सजग हैं नोरा: नोरा अपनी फिट और फ्लेक्सिबल बॉडी के लिए मशहूर हैं. वह अपनी फिटनेस का भी भरपूर ख्याल रखती हैं। उनके फिटनेस रूटीन में पोल डांस, बेली डांस और पिलाटे मुख्य रूप से शामिल हैं। एक वेबसाइट से बातचीत में नोरा ने कहा था, ”मैं नियमित तौर पर जिम नहीं जाती क्योंकि मैं बहुत जल्दी वेट लॉस कर लेती हूं। मैं पिलाटे भी करती हूं जो टोनिंग के लिए बेहतरीन है। इसके साथ ही जब भी मौका मिलता है मैं डांस करती हूं। बेली डांस से फैट लूज होता है, साथ ही इससे मसल्स भी मजबूत होती हैं. वहीं, पोल डांसिंग से अपर बॉडी और थाई एरिया में स्ट्रेंथ आती है। इससे बॉडी में फ्लेक्सिबिलिटी भी आती है। ”
खाने की शौक़ीन हैं नोरा: नोरा डाइट पर कंट्रोल करने वालों में से नहीं हैं और न ही स्ट्रिक्ट स्ट्रिक्ट फिटनेस रूटीन फॉलो करती हैं। एक वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने बताया था, ”खाना मैं बहुत एन्जॉय करती हूं तो मुझे जो भी पसंद है मैं वो जरुर खाती हूं जिसमें कार्ब्स और डेजर्ट भी शामिल हैं. मैं पिज्जा, बर्गर भी खाती हूं चूकिं मेरा मेटाबॉलिज्म मजबूत है इसलिए वजन घटाने के लिए मुझे बहुत कोशिश नहीं करनी पड़ती।”
मोरक्कन एक्ट्रेस हैं नोरा: नोरा अपने डांस से लोगों को दीवाना बना चुकी हैं। नोरा मूल रूप से मोरक्को की रहने वाली हैं। उन्होंने 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कुछ हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस दी, जिनमें ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ भी शामिल है। फिल्म के आइटम नंबर ‘मनोहारी’ में वो नजर आई थीं। हालांकि, नोरा को असली पहचान रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने के बाद मिली थी। फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में ‘दिलबर दिलबर’, ‘स्त्री’ में ‘कमरिया’ और और ‘बाटला हाउस’ में ‘ओ साकी साकी ‘ जैसे गानों से डांस का लोहा मनवा चुकीं नोरा फतेही विक्की कौशल के साथ सिंगल ‘पछताओगे’ में नजर आई थीं। इसके बाद वह ‘मरजावां’ में ‘प्यार दो प्यार लो’ गाने में दिखीं। जल्द ही उनकी फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ भी रिलीज होने वाली है।
भोपाल में होगी शूटिंग: ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ की शूटिंग 18 जनवरी से भोपाल में शुरू हो रही है। यह फिल्म शहर में 12-13 दिनों तक विभिन्न लोकेशनों पर शूट की जाएगी। फिल्म में अजय देवगन,सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे। अजय फिल्म में एयरफोर्स ऑफिसर के रूप में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी 1971 भारत-पाक युद्ध पर आधारित है। फिल्म की लागत तकरीबन 100 करोड़ है। भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक इसके निर्माता तो अभिषेक दुधैया निर्देशक हैं।