Dainik Bhaskar
Jan 10, 2020, 09:42 AM IST
बॉलीवुड डेस्क. 14 साल पहले एसिड अटैक का शिकार हुई लक्ष्मी अग्रवाल की रिअल स्टोरी पर बनी फिल्म छपाक शुक्रवार को करीब 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। मेघना गुलजार की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण लक्ष्मी के लीड रोल में है।
बुधवार को जेएनयू के प्रदर्शन में दीपिका के अचानक पहुंचने के बाद देशभर में छपाक के बॉयकाट का माहौल बना था, लेकिन शुक्रवार को पहले शो के दौरान दर्शकों की पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं उस माहौल पर भार पड़ती दिख रही हैं। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकारों ने छपाक को टैक्स फ्री कर दिया है और उम्मीद की जा रही है कि बाकी राज्य भी इसी तरह का कदम उठाएंगे।
नीचे लाइव अपडेट्स में जानते हैं छपाक को लेकर सेलेब और दर्शकों की राय
लाइव अपडेट
0 new updates
Jan 10, 09:41 AM
रणवीर ने कहा- दीपिका मुझे तुम पर गर्व है
छपाक की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने के बाद दीपिका और मेघना के लिए रणवीर ने लिखा इमोशनल मैसेज
Jan 10, 09:30 AM
छपाक और तान्हाजी में मुकाबला
ट्रेड पंडितों की राय में छपाक ओपनिंग डे पर करीब 8 करोड़ के बीच कलेक्शन कर सकती है। छपाक का टोटल बजट 40 करोड़ है।लेकिन शुक्रवार को देशभर में छपाक को सिर्फ 1500 स्क्रीन्स मिली हैं, इसके कारण ताजा माहौल में कलेक्शन गिर सकता है, वहीं अजय देवगन की तानाजी को 3500 से ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं और उनके पक्ष में जेएनयू के कारण देशभक्त फिल्म का माहौल बन गया है।