- शिवांगिनी गोहेन डिब्रूगढ़ के छबुआ में अभ्यास के दौरान घायल हुईं
- पहली बार खेलो इंडिया गेम्स गुवाहाटी में 10 जनवरी से होगा
Dainik Bhaskar
Jan 10, 2020, 09:34 AM IST
खेल डेस्क. असम में होने वाले खेलो इंडिया गेम्स से एक दिन पहले गुरुवार को एक हादसे में 12 साल की तीरंदाज शिवांगिनी गोहेन घायल हो गईं। शिवांगिनी के गले में अभ्यास के दौरान तीर घुस गया है। ये हादसा उनके घर के पास डिब्रूगढ़ के छबुआ में हुआ। स्थानीय डॉक्टर वी अग्रवाल ने कहा, ‘तीर शिवांगिनी के गले में घुस गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स रेफर कर दिया गया है।’
छबुआ गुवाहाटी से 450 किलोमीटर दूर है। खेले इंडिया गेम्स पहली बार गुवाहाटी में होगा। स्थानीय वेबसाइट ईस्टमोजो से बात करते हुए आर्चरी एसोसिएशन ऑफ असम के सेक्रेटरी नवज्योति बासुमत्री ने कहा, ‘शिवांगिनी छबुआ के साई ट्रेनिंग सेंटर में अभ्यास करती हैं। वे डीएसवाईडब्लू (डायरेक्टोरेट स्पोर्ट्स एंड यूथ वेलफेयर) की ट्रेनी नहीं हैं।’
‘मुख्यमंत्री सोनोवाल ने हर तरह की सहायता का आश्वासन दिया’
खेलो इंडिया गेम्स 2020 के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) लक्ष्य कोनवार ने कहा, ‘हादसा साई एकेडमी में हुआ है। शिवांगिनी के बेहतर उपचार के लिए दिल्ली दोपहर की फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने उन्हें हर तरह की सहायता का आश्वासन दिया है। इस हादसे के बाद साई एकेडमी में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।’’