चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। चार पीढिय़ों से संगीत की सुर लहरियो के बीच पले बढ़े गायक-संगीतकार और परफॉर्मर सोहेल अपने सेन घराने की संगीत परंपरा की शानदार विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। लोकप्रिय गीत बाला बाला फेम स्ुहेलसेन नव वर्ष की पूर्व संध्या पर संगीमत प्रोग्राम देने चंडीगढ़ आये। सोहेल सेन ने चंडीगढ़ क्लब में अपने आगामी लाइव प्रदर्शन के मौके पर रूबरू होकर पत्रकारेा से बातचीत की।उन्होंने बताया कि पहली बार चंडीगढ़ आया हूं यहॉ जैसे ही मैं एरो प्लेन से बाहर आया तो यहॉ की फिजा मुझे अलग सा अहसास हुआ आह ये चंडीगढ़ हैं यहॉ मौसम मुबई से बिल्कुल अलग है कुल मिला के अच्छा लगा। रिकॉर्ड तोड़ गीत बाला बाला के गायक सोहेल सेन नये साल की पूर्व संध्या पर चंडीगढ़ क्लब में शाम 730 बजे से लाइव परफॉर्म करेंगे। बाला बाला गीत ने लगभग पूरे देश में किसी की सुनामी की तरह बॉलीवुड प्रेमियों को इसे गुनगुनाने और अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा गाने पर किए गए सिगनेचर स्टेप को दोहराने का रिकार्ड बना दिया। सोहेल सेन ने कहा, मेरे पिता, समीर सेन – संगीत निर्देशक जोड़ी दिलीप सेन-समीर सेन का हिस्सा रहे और उनका मेरे जीवन पर हमेशा से गहरा प्रभाव रहा है, जैसा कि मेरे दादा श्री शंभू सेन के गायन का रहा है। वास्तव में यह मेरे दादा ही थे जिनसे मैंने शास्त्रीय संगीत की बारीकियां सीखीं। सेन तबला के अलावा और भी कई तरह के वाद्ययंत्र बजा लेते हैं, जैसे पियानो, मजीरा और ताल पैदा करने वाले वाद्ययंत्र।सोहेल ने कहा, मैं चंडीगढ़ क्लब में लाइव प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं। चंडीगढ़ और विशेष रूप से पंजाब क्षेत्र में बॉलीवुड के साथ पंजाबी संस्कृति का बहुत करीबी संबंध है और संगीत बॉलीवुड फिल्मों और गीतों का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। आज के युवाओं में बहुत टेलेंट है। मैं सबको अपना कंपीटीटर मानता हूं ।मुझे यकीन है कि जब मैं बाला-बाला गीत गाऊंगा तो भीड़ इसका आनंद लेगी और उत्साह के साथ नृत्य करेगी। मैंने चंडीगढ़ क्लब में नये साल की पूर्व संध्या पार्टी के लिए एक विशेष परफॉर्मेंस तैयार की है और इसे बाला 2.0 नाम दिया है। सोहेल ने बाला से पहले कुछ बहुत ही यादगार और मनमोहक गीत गाये हैं, जैसे बुल्लेया, स्वैग नहीं जाये, तूने मारी एंट्रियां, धुनकी, बंजारा, तथा और भी बहुत कुछ होगा।चंडीगढ क्लब के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा, चंडीगढ़ क्लब का प्रयास हमेशा से ही हमारे संरक्षकों व मेहमानों के लिए कुछ नया पेश करने का रहा है। इस नये साल की पूर्व संध्या पर हम संगीत के महान गायक सोहेल सेन को लेकर आ रहे हैं, ताकि इस अभूतपूर्व और रचनात्मक कलाकार के लाइव संगीत का ट्राइसिटी निवासियों को सुनने का मौका मिल सके। मुझे यकीन है कि सोहेल के लाइव प्रदर्शन के साथ यह अपनी तरह की एक अनूठी पार्टी होगी।
सोहेल ने कहा कि वह माइकल जैक्सन से लेकर मेंहदी हसन तक जैसे संगीतकारों से प्रेरणा लेते आये हैं। वह सिर्फ एक गायक नहीं है, बल्कि गीत भी लिखते हैं और संगीत भी बनाते हंै। आशुतोष गोवारिकर की व्हाट्स योर राशी (2009) में प्रियंका चोपड़ा की ज्योतिषीय बारीकियों को दर्शाने और देशभक्ति पर आधारित बायोपिक खेलें हम जी जान से (2010) में दिलकश धुनें तैयार करने की सोहेल की कला को धीरे-धीरे उद्योग ने भी मान्यता दी है।सोहेल ने कहा, मैं हर बार कुछ नया और अलग करने की इच्छा से प्रेरित होता हूं। मुझे लगातार नई आवाजों, शैलियों और ध्वनियों के साथ काम करना पसंद है। सोहेल एक गायक-संगीतकार और परफॉर्मर हैं तथा उन्हें यह अच्छी तरह से भान रहता है कि नयी पीढ़ी किस तरह का संगीत पसंद करती है। संगीत की उनकी गहरी समझ एक ऐसी संस्कृति से आती है, जो संगीत परंपरा में डूबी हुई है। इसी से उन्हें हर तरह के श्रोताओं के लिए संगीत और गीत तैयार करने में मदद मिलती है। उनके पास गानों का गुलदस्ता तैयार करने की खास समझ है, जिससे वह दर्शकों व श्रोताओं की पसंद का अंदाजा लगा लेते हैं।तो चंडीगढ़ क्लब के रसीले वातावरण में 31 दिसंबर की रात इस बहुमुखी संगीतकार की आवाज के साथ बिताने और नये साल का स्वागत करने के लिए तैयार है। यह ईवेंट आपको राजसी सेटिंग में नये साल में ले जाने के लिए महान मनोरंजन प्रदान करने की सभी सामग्रियां प्रदान कर यादगार बनायेगा।