चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। नईदिल्ली जनकपुरी आर्य समाज मंदिर के सभागार में वागीश्वरी संस्थान द्वारा बहुमुखी प्रतिभाओं को उनकी उपलब्धियों के लिए मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ रमाकांत शुक्ल जी और हरीश अरोड़ा जी द्वारा सम्मानित किया गया । महिला सशक्तीकरण और समाज पर आदरणीय शुक्ल जी का वक्तव्य अपने आप में अद्वितीय था और हिंदी साहित्य : वर्तमान , भूत, एवम् भविष्य में नारी शक्ति को समाहित कर हरीश अरोड़ा जी ने अपने वक्तव्य के माध्यम से यथार्थ को दर्शाया । हरीश जी ने अपने एक गीत के माध्यम से नारी शक्ति की तुलना और समानता दीपावली के दीपक से की । दस राज्यों के प्रतिभागी एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं द्वितीय वागीश्वरी उत्कृष्ट महिला सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए । सरोजिनी तनहा जी उत्तर प्रदेश, कुसुम सिंह जी कानपुर, प्रीति सत्या जी कुशी नगर, राकेश कलसी जी द्वारका, मिनाक्षी लहर जी, सरस्वती जी गाजियाबाद, सुश्री राज वर्मा जी गुरुग्राम ने उपस्थित होकर सभागार और समारोह की शोभा दोगुनी कर दी । विशिष्ठ अतिथि के रूप में सुरेन्द्र वर्मा जी चण्डीगढ़, सुजीत कुंतल जी कानपुर, रेखा शर्मा जी दिल्ली, मनीषा जी दिल्ली, दिलदार जी दिल्ली,आमना मिर्ज़ा जी दिल्ली से पधारें । कुसुम चौहान जी एमएम पब्लिकेशन की संचालिका जी के आगमन ने नारी शक्ति को नई चेतना प्रदान की । कुसुम जी स्वयं नारी शक्ति का सशक्त उदाहरण हैं वागीश्वरी संस्थान के सभी सदस्यों प्रीति सनोरिय जी सचिव, उज्ज्वल जी सचिव, दलजीत जी,जितेंद्र मोहन जी अध्यक्ष, दीपांक्षी मोहन युवा सदस्य, पुष्पलता जी प्रदेशाध्यक्ष, प्रिंस सोनू,अनामिका जी का सहयोग अतुलनीय है। यह एक ऐसा मंच है जहां शिक्षकों से लेकर अभिभावकों तक को सम्मानित किया जाता है । सत्र 2018-19 हिंदी भाषा में 100 त्न अंक प्राप्त कर मेधा अग्रवाल आदर्श पब्लिक स्कूल की विद्यार्थी उनकी शिक्षिका और अभिभावक वागीश्वरी मंच पर सम्मानित किए गए । कार्यक्रम के दोनों सत्रों में उपस्थित सभी अतिथियों एवम् महिला शक्ति ने संगोष्ठी से संबंधित विषयों पर अपने-अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए । डॉ. नीरू मोहन वागीश्वरी जी प्रत्येक वर्ष वागीश्वरी मंच के माध्यम से देश की अनेक प्रतिभाओं को सम्मानित करती हैं । शिक्षा, सेवा, संस्कार संस्था का मूल मंत्र है । संस्थान हिंदी भाषा उत्थान, बाल विकास एवं नारी उत्थान तीन स्तर के कार्यों को समर्पित है ।
Home
Citizen Awareness Group वागीश्वरी साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्मान समारोह में...
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020