Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक सदी पुरानी शानदार हवेली और आईटीसी की भव्यता का मेल वेलकम होटल का उद्घघाटन किया

0
62

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री।अमृतसर, आईटीसी होटल्स ने आज वेलकम होटल अमृतसर के अनावरण की घोषणा की। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के हॉस्पिटेलिटी क्षेत्र के इस नए पड़ाव का उद्घघाटन किया, जो पंजाब केपर्यटन को और समृद्ध करेगा। आठ एकड़ तक विशेषरूप से तैयार हरियाली के बीच यह भव्य वेलकम होटल अमृतसर एक औपनिवेशिक भवन में तैयार किया गया है। यह पहले संधनवालिया हवेली थी, जो 20वीं सदी की शुरुआत में बनी थी। आईटीसी ने इसकी सांस्कृतिक पहचान, स्थापत्य एवं उस दौर की बारीकियों को सहेजते हुए इसमें खूबसूरती के साथ सभी आधुनिकतम सुविधाएं जोड़ी हैं।एक सदी पुरानी इस धरोहर को आईटीसीे ने पंजाब के पर्यटन को नए सिरे से परिभाषित करने के उद्देश्य से नई पहचान दी है। इससे राज्य के पर्यटन में उल्लेखनीय योगदान की उम्मीदहै।हवाई अड्डे के निकट और पवित्र स्वर्ण मंदिर ‘दरबार साहिब’ से कुछ ही दूरी पर स्थित यह होटल अमृतसर के चिर-परिचित उत्साह के साथ-साथ स्थानीय राजा सांसी की सौम्यता को भी अपने में समेटेहुए है।इस शानदार होटल में परंपराओं, रेजुवनेटिंग थेरेपी और विशेष तौर पर तैयार भोजन का आनंद मिलेगा, साथ ही यहां इस शहर की जिंदादिली की झलक भी दिखाई देती है। भारत सरकार की ‘हृदय – हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटेशन योजना’ के तहत अमृतसर को देश के विरासती शहर के रूप में चुना गया है।लॉन्च के मौके पर आईटीसी लिमिटेड के सीएमडी संजीव पुरी ने कहा, यह शानदार होटल पंजाब की समृद्ध विरासत को हमारी ओर से दिया गया सम्मान है। साथ ही राज्य में कृषि, मैन्यूफैक्चरिंग एवं सेवा क्षेत्र समेतस भी सेक्टर मेंआईटीसी के बढ़ते कदम का एक हिस्सा है।आईटीसी लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नकुल आनंद ने कहा, यह एक औपनिवेशिक भवन पर तैयार भव्य संरचना है, जो पहले संधनवालिया हवेली कहलाती थी। इसमें अमृतसर की समृद्ध संस्कृति एवं परंपराओं की झलक दिखती है और यह इस शानदार शहर को हमारी तरफ से दिया गया सम्मानहै। वेलकम होटल अमृतसर एक सदी पुरानी शानदार हवेली की भव्यता और आईटीसी की भव्यता का मेल है, जिसमें उस दौर की पहचान, संस्कृति और स्थापत्य को संरक्षित किया गया है। आठ एकड़ की खूबसूरत जगह पर बना यह होटल शहर की भागदौड़ से परे भी है और सांस्कृतिक एवं खानपान के अहम केंद्रों से नजदीकी दूरी पर भी है। इस होटल में एक आरामदायक गंतव्य बनने की सभी जरूरी खूबियां हैं।