चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री। केंद्र में मोदी सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में गुरुवार को चंडीगढ़ की 9 अलग अलग संस्थाओं ने प्रदेश कार्यालय कमलम में भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन से भेंटवार्ता की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर अपनी अपनी संस्थाओं का समर्थन पत्र सौंपा 7 जैन समाज की विभिन्न संस्थाएं जैन महासंघ ट्राइसिटी, श्री दिगम्बर जैन सोसाइटी सेक्टर 27, श्री एस. एस. जैन सभा, सेक्टर 18, श्री आत्मानन्द जैन सभा, सेक्टर 28, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा सेक्टर 24, जैन मिलन चंडीगढ़ व अहिँसा सेवा समिति, समाज सेवी संस्था प्रतिज्ञा फाउंडेशन और पूर्वांचल कल्याण सभा सेक्टर 56 चंडीगढ़ के पदाधिकारियों ने अपने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ भेंटवार्ता की 7 जैन समुदाय के अलग अलग प्रतिनिधि मंडल में कैलाश जैन के अलावा धर्म बहादुर जैन, करुण कुमार जैन, दामोदर दास जैन,सुरेश कुमार जैन, संजय जैन,विकास जैन, सुशील जैन, अजय जैन , अनिल जैन आदि समाज के प्रमुख अग्रणी शामिल थे जबकि प्रतिज्ञा फाउंडेशन की और से भरत यादव,स्वराज उपाध्याय, रोहित शर्मा, पूर्वांचल कल्याण सभा सेक्टर 56 से राज कुमार राजभर आदि शामिल थे ।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन के साथ प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर, पार्षद अरुण सूद, शक्तिप्रकाश देवशाली और रविकांत शर्मा, मीडिया इंचार्ज रविंद्र पठानिया, युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमित राणा, आई टी विभाग संयोजक दीपक मल्होत्रा और महेंद्र निराला भी उपस्थित थे। चंडीगढ के सकल जैन समाज और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं ने ने भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान ,बांग्लादेश व अफग़ानिस्तान से आए हुए हिन्दू, जैन, बौद्ध,सिख,पारसी, ईसाई समुदाय, के शरणार्थियों को भारत की नागरिकता प्रदान करने वाले ‘नागरिक संशोधन एक्ट’ का स्वागत किया है। सभी संस्थाओं की ओर से आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस कानून के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह व भाजपा शाषित केंद्र सरकार का धन्यवाद करता हैं ।उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस कानून से हिन्दू, जैन, बौद्ध,सिख,पारसी, ईसाई समुदाय, के जो साथी पाकिस्तान, बांग्लादेश अथवा अफगानिस्तान से शरणार्थी के रूप में आए हुए हैं उन्हें भी अब आम भारतीय नागरिकों को मिलने वाले सभी अधिकार मिलेंगे तथा वे भी अधिकार के साथ सम्मान सहित अपना जीवन यापन कर सकेंगे । साथ ही सभी संस्थाओं ने देशवासियों से यह भी अपील की गयी कि वे इस कानून को सकरात्मक ढंग से लें और इसके बारे में फैलाई जा रही बेबुनियादी अफवाहों पर ध्यान न दें और आपस में सौहार्द बनाये रखें । इस अवसर पर आये हुए सभी प्रतिनिधिमंडलों के पदाधिकारियों का भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने उनकी संस्थाओं द्वारा नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन पर आभार व्यक्त किया और आह्वान किया कि वे अन्य लोगों के बीच जा कर उन्हें इस एक्ट के बारे में बताएं और समझाएं, साथ ही उन्होंने सभी चण्डीगढ़ढ़वासियों से चंडीगढ़ में शान्ति, भाईचारे को बनाये रखने की भी अपील की और कहा कि किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से पहले वे लोग इस एक्ट को पढ़े और समझे कि इसमें किसी भी जाति, धर्म, समाज को कोई नुक्सान नहीं है । कुछ चंद लोग अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने में लगे हुए हैं अत: मैं सभी लोगों से प्रार्थना करता हूँ कि वे ऐसे शरारती तत्वों के बहकावे में न आएं ।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020