Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

हॉलीवुड रीमेक बनने की दहलीज पर ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' संभवत: पहली बॉलीवुड हिंदी फिल्म

0
95
  • Hindi News
  • Bollywood
  • ‘Super 30’ is probably the first Bollywood Hindi film to be on the threshold of becoming a Hollywood remake

Dainik Bhaskar

Dec 12, 2019, 07:00 AM IST

अमित कर्ण, मुंबई. 2019 बॉलीवुड के लिए बेहतरीन गुजरा है। ‘सुपर 30’ में ऋतिक के डीग्लैम अवतार ने झंडे गाड़े। एजुकेशन पर बेस्ड होने के चलते अगले साल यह चाइना में रिलीज हो रही है। अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। वो यह कि इसके कोर सब्जेक्ट में हॉलीवुड ने भी दिलचस्पी दिखाई है। वहां के एजेंट्स ने हालिया सिंगापुर और अमरीका दौरे पर इसे प्रोड्यूस करने वाली कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार से खास मीटिंग की है। इस बात की पुष्टि कंपनी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने की है।

ये हैं फिल्म से जुड़े अपडेट्स

  1. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म के चाइनीज वर्जन की एडिटिंग का काम तो पूरा हो ही गया है, इसे जापानी और अरेबिक वर्जन के लिए भी तैयार किया जा रहा है। वहां के प्रमुख इलाकों में भी इसे नए साल में रिलीज किया जाएगा। चाइना से चार डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इसमें दिलचस्पी ली है। इसे मार्च से अप्रैल 2020 के बीच रिलीज किया जाएगा। विकास बहल का कमिटमेंट था कि चाइना के लिए इसकी एडिटिंग अपने बर्थडे से पहले पूरी करनी है ताकि बाकी औपचारिकताओं के लिए फिल्म अगले चरण में जा सके।

  2. सूत्रों ने बताया कि एजुकेशन की एक यूनिवर्सल यानी सार्वभौमिक अपील होती है। फिल्म में रियायती दरों पर हायर एजुकेशन हासिल करने की बातें हैं। इस फैक्टर से अब्रॉड के मेकर्स भी कनेक्ट फील कर रहे हैं। उन्हें साफ तौर पर लग रहा है कि यह उनकी कंट्रीज में भी वर्क करेगा। नतीजतन बाहरी मुल्कों के मेकर्स और एजेंट इस फिल्म के मेकर्स के लगातार संपर्क में हैं।

  3. सूत्रों ने अतिरिक्त जानकारी यह भी साझा की, हॉलीवुड रीमेक के लिए वहां के एक नामी डायरेक्टर को बोर्ड पर लाया जा रहा है। फिल्म में आनंद कुमार के रोल में कौन होंगे, वह डायरेक्टर के बोर्ड पर आने के बाद तय होगा। संजीव दत्ता की लिखी स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले को भी वे अपने कंट्री की ऑडियंस की सेंसिबिलिटी को ध्यान में रखते हुए रीराइट करेंगे। वहां के एजेंट्स के साथ आगामी बैठक में राइट्स पर चर्चा होगी। उसमें रिलायंस के अलावा आनंद कुमार भी साथ होंगे।

  4. जानकारों का मानना है कि हिंदी सिने इतिहास में अब तक संभवत: ऐसा नहीं हुआ है कि किसी बॉलीवुड फिल्म का हॉलीवुड में रीमेक हुआ है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के शब्दों में- ‘मुझे ऐसी कोई फिल्म तो नजर नहीं आ रही, जिसका हॉलीवुड रीमेक हुआ हो। पिछले 40 सालों से डिस्ट्रीब्यूशन में इन्वॉल्व रहे राज बंसल ने बताया- ‘रिकॉल करना मुश्किल है, पर ऐसा तो कुछ नहीं हुआ है अब तक।’

  5. ‘सुपर 30’ की इस ताजा डेवलपमपेंट पर खुद ऋतिक रोशन को भी सुखद अनुभूति हुई। उन्होंने चौंकते हुए बताया- ‘यह तो बहुत बड़ी न्यूज है, अगर ऐसा कुछ हो रहा है। साथ में अचीवमेंट भी। वैलिडेशन है कि कहानी और आनंद सर का किरदार कितना यूनिवर्सल और इंस्पायरिंग है।’

  6. उधर हॉलीवुड एजेंट्स के साथ बैठकों की खबरें कन्फर्म करने को लेकर शिबाशीष सरकार से भी संपर्क करने की कोशिश की गई। खबर लिखने तक उनकी टीम की ओर से जवाब आना बाकी था। सूत्रों ने इस पर यह बताया कि इसकी अनाउंसमेंट अमरीका से होने की तैयारियां हैं। साथ ही राइट्स के इश्यू पर बातें होनी बाकी हैं।

‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}