Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

एंड्रॉयड टीवी के गूगल असिस्टेंट में जुड़ी मातृभाषा, तो इस हफ्ते सुर्खियों में रहा स्पीकर वाला चार्जर और रेडियो पावरबैंक

0
95

Dainik Bhaskar

Dec 01, 2019, 03:11 PM IST

गैजेट डेस्क. भारत समेत ग्लोबल मार्केट में इस हफ्ते कई दिलचस्प प्रोडक्ट सुर्खियों में रहे। टोरटो ने भारतीय बाजार में अपना इन-बिस्ट ब्लूटूथ स्पीकर वाला वॉल चार्जर लॉन्च किया तो श्याओमी ने ग्लोबल मार्केट में अपना एफएम रेडियो वाला पावरबैंक लॉन्च किया। इसके अलावा श्याओमी ने भारतीय बाजार में अपना नया 4X 55-इंच 2020 एडिशन लॉन्च किया, इसमें एंड्रॉयड बेस्ड पैचवॉल 2.0 इंटरफेस मिलता है, जो अमेजन प्राइम, हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स जैसे ओवर-द-टॉप प्लेटफार्म सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 34999 रुपए है। जानिए, इस हफ्ते कौनसे प्रोडक्ट सुर्खियों में रहे…..

आंखो की केयर करने वाला स्मार्ट एलईडी डेस्क लैंप 1S बाजार में आया

  1. एमआई टीवी 4X 55 इंच 2020 एडिशन

    श्याओमी ने गुरुवार को भारतीय बाजार में 2020 एडिशन एमआई टीवी 4X 55 इंच लॉन्च की। यह एमआई टीवी 4X रेंज का लेटेस्ट प्रोडक्ट है। इसमें 55 इंच 4के एचडीआर डिस्प्ले और विविड पिक्चर इंजन मिलेगा। टीवी डोल्बी ऑडियो और डीटीएस-एचडी से लैस है जो यूजर के टीवी देखने के अनुभव को और बेहतर बनाता है। इसमें एंड्रॉयड बेस्ड पैचवॉल 2.0 इंटरफेस मिलता है, जो अमेजन प्राइम, हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स जैसे ओवर-द-टॉप प्लेटफार्म सपोर्ट करता है। नई टीवी में गूगल असिस्टेंट फीचर से लैस है साथ ही यूट्यूब, क्रोमकास्ट और गूगल प्ले स्टोर भी सपोर्ट करता है। इसकि खासियत यह है कि इसमें प्री-लोडेड डेटा सेवर फीचर भी मिलता है।

    Mi टीवी 4X 55-इंच 2020 एडिशन: भारत में कीमत और ऑफर

    • भारत में एमआई टीवी 4X 55-इंच 2020 एडिशन की कीमत 34,999 रुपए है। इसे अमेजन, एमआई डॉट कॉम और एमआई होम स्टोर से खरीदा जा सकेगा। सेल 2 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
    • 31जनवरी 2020 से पहले इस टीवी को खरीदने वाले ग्राहकों को 1800 रुपए में चार महीने की सब्सक्रिप्शन वाला एयरटेल डीटीएच कनेक्शन ले सकेंगे।
  2. Mi स्मार्ट एलईडी डेस्क लैंप 1S लॉन्च

    श्याओमी ने भारतीय बाजार में अपने नए होम प्रोडेक्ट एमआई स्मार्टए एलईडी डेस्क लैंप 1एस को लॉन्च कर दिया है। भारत में इसकी कीमत 1,999 रुपए है। फिलहाल यह कंपनी के क्राउडफंडिंग प्लेटफार्म पर अवेलेबल है। यह लैंप ब्राइटनेस कंट्रोल, कलर टेंपरेचर कंट्रोल समेत कई स्मार्ट फीचर्स से लैस है। इसे ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है, साथ ही इसमें अमेजन एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और एपल होम किट का क्रॉस फंक्शनल सपोर्ट मिलता है। लैंप फोल्डेबल और पोर्टेबल है, यानी इसे आसानी से कही भी ले जाया सकता है। इसमें रीडिंग मोड, पीसी मोड, फोकस मोड और चाइल्ड मोड मिलते हैं।

    Mi स्मार्ट एलईडी डिस्क लैंप 1S: 3 दिसंबर तक ले सकेंगे क्राउडफंडिंग में हिस्सा

    • एमआई स्मार्ट एलईडी डेस्क लैंप 1S की कीमत 1,999 रुपए है। यह श्याओमी के क्राउडफंडिंग प्लेटफार्म पर, जिसे लगातार लोगों का सपोर्ट मिल रहा है।
    • कंपनी इसकी मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने से पहले 1000 यूनिट सपोर्ट के लक्ष्य पूरा करना चाहती है।
    • 3 दिसंबर से इसकी क्राउडफंडिंग एक्टिविटी बंद हो जाएगी। यह सिर्फ सिंगल व्हाइट कलर में अवेलेबल है।
  3. रेडमी नोट 8 सीरीज में आए नए कलर

    श्याओमी ने अपनी पॉपुलर नोट 8 स्मार्टफोन सीरीज में नए कलर ऑप्शन लॉन्च किए। रेडमी नोट 8 में नया कॉस्मिक कलर वैरिएंट लॉन्च हुआ तो नोट 8 प्रो में इलेक्ट्रिक ब्लू कलर वैरिएंट का ऑप्शन भी मिलेगा। कलर के अलावा कंपनी ने फोन में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है। कंपनी ने दोनों कलर वैरिएंट की बिक्री ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान की।

  4. इनफिनिक्स बैंड 5 लॉन्च

    इनफिनिक्स ने भारतीय बाजार में इनफिनिक्स बैंड 5 लॉन्च कर दिया हैं। ये देखने में मी बैंड 3i के जैसा है। इस बैंड का खास फीचर कलर IPS डिस्प्ले है। ये हेल्थ मेट्रिक्स और स्मार्टफोन नोटिफिकेशन के साथ आता है। बैंड को IP67 रेटिंग दी गई है, यानी ये कम्प्लीट वाटरप्रूफ है। ये 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर करता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसकी बैटरी 20 दिन का बैकअप देगी।

    इनफिनिक्स बैंड 5 की कीमत

    • इनफिनिक्स बैंड 5 की कीमत 1,799 रुपए है। इसे 3 दिसंबर से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। ये ब्लैक, ब्लू और रेड कलर वैरिएंट में उपलब्ध रहेगा।
    • इसकी कीमत श्याओमी के मी बैंड 3i (कीमत 1,799) के बराबर है। हालांकि, लेनोवो स्मार्ट बैंड कार्डियो 2 (कीमत 1,499) से ज्यादा है।
  5. टोरेटो वॉल चार्जर लॉन्च

    टोरेटो ने भारतीय बाजार में रीमिक्स सीरीज का वॉल चार्जर्स लॉन्च किए हैं। इसमें रिमिक्स, रिमिक्स 2 और रिमिक्स डुओ शामिल हैं। इनकी कीमत 1299 रुपए, 1499 रुपए और 1999 रुपए है। सभी चार्जर में बिल्ट-इन ब्लूटूथ स्पीकर के साथ आते हैं। इन्हें भारत के लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ रिटल स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे।

  6. टेक्नो स्पार्क पावर लॉन्च

    हांगकांग बेस्ड स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क पावर को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 8,499 रुपए है। इसकी खासियत है इसमें मिलने वाली 6000 एमएएच की पावरफुल बैटरी। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्जिंग में फोन से 29 घंटे वीडियो प्लेबैक, 35 घंटे कॉलिंग, 17 घंटे गेमिंग और 200 घंटे तक लगातार म्युजिक सुना जा सकता है। फोन की बिक्री 1 दिसंबर से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। यह डान ब्लू और अल्पेनग्लो गोल्ड कलर में उपलब्ध है।

  7. श्याओमी का एफएम रेडियो पावरबैंक लॉन्च

    चीनी टेक कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में अपने नए पावरबैंक को लॉन्च कर दिया है। इसकी खासियत यह है कि इसमें इन-बिल्ट एफएम रेडियो मिलेगा, यानी अब यूजर स्मार्टफोन और अन्य गैजेट चार्ज करते समय गाने सुनने का आनंद भी ले सकेगा। देखने में यह एक रेट्रो रेडियो सेट जैसा दिखता है। खास बात यह भी है कि पहली बार किसी पावरबैंक में रेडिया को फीचर देखने को मिल रहा है। श्याओमी के अन्य पावरबैंक की तरह इसमें भी 10000 एमएएच कैपेसिटी वाली बैटरी है। इसकी कीमत लगभग 1408 रुपए है।

  8. एंड्रॉयड टीवी के गूगल असिस्टेंट में जुड़ी देश की मातृभाषा

    स्मार्ट टीवी का पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड टीवी से अब हिंदी और वियतनामी में भी बात कर सकेंगे। गूगल ने स्मार्ट टीवी में मिलने वाले वॉयस कमांड फीचर ‘गूगल असिस्टेंट’ में दो नई भाषा (हिंदी/वियतनामी) जोड़ी हैं। इससे पहले यह सुविधा सिर्फ स्मार्टफोन तक ही सीमित थी। इस समय एंड्रॉयड टीवी ओएस से लैस सोनी, टीसीएल, वीयू, मोटोरोला जैसे कई बड़ी कंपनियों के स्मार्ट टीवी भारतीय बाजार में मौजूद है। देखा जाए तो यह भारतीय यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण फीचर है। जिसकी मदद से हिंदी में वॉयस कमांड देकर टीवी को कंट्रोल किया जाएगा। गूगल ने कुछ दिन पहले ही अपने गूगल असिस्टेंट में हिंदी भाषा की सुविधा जोड़ी है। जो शुरुआत में सिर्फ स्मार्टफोन तक ही सीमित थी, लेकिन धीरे-धीरे इन्हें अन्य गैजेट के लिए भी जारी किया जा रहा है।

  9. गूगल नेस्ट मिनी लॉन्च

    गूगल ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्ट स्पीकर ‘गूगल नेस्ट मिनी’ को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 4499 रुपए है। यह फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसे 2017 में लॉन्च हुए गूगल होम मिनी के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है। लुक्स के मामले में यह हूबहू होम मिनी जैसा दिखता है, लेकिन एक जैसी डिजाइन के बावजूद कंपनी का दावा है कि नेस्ट मिनी में पहले से बेहतर साउंड क्वालिटी मिलेगी।
    गूगल नेस्ट मिनी: कीमत और उपलब्धता

    • गूगल नेस्ट मिनी की कीमत 4499 रुपए है। यह ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
    • फिलहाल भारत में इसके चाक और चारकोल दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ग्लोबल मार्केट में यह कोलर और लाइट ब्लू कलर में भी उपलब्ध है।

‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}

Recommended News