चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। शहर की जानी मानी सांस्कृतिक संस्था प्राचीन कला केन्द्र द्वारा आज यहां सैक्टर 35स्थित एम.एल.कौसर सभागार में सायं 4 बजे मासिक कार्यक्रम परम्परा के 18 वें संस्करण में केन्द्र में संगीत की शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों ने सांगीतिक कार्यक्रम पेश किया । इस कार्यक्रम में कुल 50बच्चों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में पार्थ सेन के निर्देशन में प्रस्तुतियां पेश की गई । कार्यक्रम का आरम्भ भक्तिमयी रचना ‘‘कोई बोले राम राम’’ शब्द से किया । इसके उपरांत स्वागत गीत पेश किया गया । इसके पश्चात राग भोपाली निबद्ध रचना छोटे बच्चों द्वारा पेश की गई । उपरांत राग खमाज में निबद्ध रचना ‘‘प्यारी प्यारी राधा’’ पेश किया गया । इसके उपरांत विभिन्न रचनाओं पर आधारित कीबोर्ड की प्रस्तुतियां दी गई । इसके पश्चात गिटार वादन की सुंदर प्रस्तुति पेश की गई । इसके पश्चात गज़ल की सुंदर प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम के अंतिम भाग में सितार,गिटार एवं तबले से सजी प्रस्तुति पेश की गई । कार्यक्रम का समापन राष्ट्ीय गान से किया गया । ार्यक्रम के अंत में गुरू डॉ.शोभा कौसर ने कलाकारों की प्रशंसा भरे शब्दों से सराहना की ।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020