पीरमुछल्ला में सड़कों की वाइडनिंग का काम शुरू होने के बाद यहां हजारों लोगों को इसका फायदा हो रहा है।
खासकर पंचकूला के सेक्टर-20 से पीरमुछल्ला के बाहरी हिस्से में बनी रोड, जो सरकारी स्कूल से होकर रॉयल एंपायर तक आती है, वहां अब ट्रैफिक आसानी से चल रहा है। यहां रोड वाइडनिंग का काम शुरू किया गया है।
काफी रोड चौड़ी हो गई है। इसी महीने वाइडनिंग का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद इसकी कार्पेटिंग भी शुरू की जाएगी। इस रोड पर पंचकूला से किशनपुरा तक और आगे गाजीपुर के लिए भी लोग निकलते हैं। राॅयल एंपायर से आगे पीरमुछल्ला की तरफ यह सड़क बेहद तंग थी। एक ही लेन होने की वजह से गाड़ियां मुश्किल से चल पाती थीं।
कई सड़कें मास्टर प्लान के मुताबिक बनाई जानी हैं
पीरमुछल्ला में कई सड़कें मास्टर प्लान के मुताबिक बनाई जानी हैं। जीरकपुर एमसी को यहां इस रोड के अलावा भी बाकी रोड्स को चौड़ा करने की जरूरत है। पीरमुछल्ला से सेक्टर 20 के लिए एक पुरानी रोड बनी है, जिस पर ट्रैफिक जाम हो रहा है। इस रोड की वाइडनिंग की भी प्लानिंग की जानी चाहिए।
– रमेश कुमार।
जल्द ही रोड की कारपेंटिंग भी होगी
पीरमुछल्ला में रोड वाइडनिंग का काम शुरू किया है। जल्दी ही कारपेंटिंग भी हो जाएगी। अगर कहीं और भी रोड को चौड़ा करने की जरूरत है तो वह भी किया जाएगा।
– सुखजिंदर सिंह, ईओ, नगर परिषद जीरकपुर।
सड़क चौड़ी होने से स्कूली बसों के लिए हुई सुविधा
इस रोड पर पहले दो स्कूल बसें अगर आमने-सामने आ जाती थीं तो मुश्किल से ड्राइवर बसें निकाल पाते थे। कई बार ऐसा हुआ कि सामने से कोई बड़ा ट्रक आ रहा हो तो कई गाड़ियां खेतों में उतर जाती थीं। अब वाइडनिंग के बाद स्कूल बसें आसानी से आमने-सामने निकल जाती हैं। बच्चों की सुरक्षा के लिए रोड वाइडनिंग का काम काफी फायदे वाला रहा। अभी भी मास्टर प्लान के अनुसार यह रोड तैयार नहीं हो रही है लेकिन जितनी भी बनी है, उससे भी लोगों में खुशी है।
– गुरसेवक सिंह, पीरमुछल्ला।