Dainik Bhaskar
Nov 21, 2019, 07:22 PM IST
टीवी डेस्क. म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक एक बार फिर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ से बाहर हो गए हैं। मलिक ने उन पर लग रहे सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों के चलते शो छोड़ा है। चैनल ने एक एजेंसी से बातचीत में इस बात की पुष्टि की। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि मलिक की जगह शो में कौन लेगा।
इसलिए शो छोड़ना पड़ा
गुरुवार को सिंगर सोना महापात्रा ने महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को ओपन लेटर लिख इस मामले में दखल देने की अपील की थी। इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया और सोनी टीवी से पूरे मामले में सफाई मांगी। नोटिस सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के अध्यक्ष रोहित गुप्ता को भेजा गया था।
@NCWIndia has taken Suo-motu cognizance of this matter and send a notice to Sony Entertainment Television @sharmarekha @MinistryWCD @PMOIndia pic.twitter.com/gTUStj9ixC
— NCW (@NCWIndia) November 21, 2019
सोना ने लेटर में यह लिखा था
गुरुवार दोपहर सोना महापात्रा ने महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को ओपन लेटर लिखकर अनु मलिक विवाद में दखल देने के लिए कहा था। उन्होंने लेटर में सोनी टीवी पर सवाल उठाते हुए लिखा था, “उन संस्थानों का क्या, जो ऐसे आरोपों के बावजूद लोगों को अपने यहां काम दे रहे हैं। इनमें सोनी टीवी भी एक है, जिसने कई महिलाओं के आरोपों को नजरअंदाज करते हुए अनु मलिक को हायर किया और उसे राष्ट्रीय टीवी पर ‘इंडियन आइडल’ के लिए यंगस्टर्स का जज बना दिया।”
My open letter to the honourable minister for women & child development.👇🏾. @smritiirani ,I hugely admire you, your tenacity & commitment to work for the welfare of people in India & I request you to please read this.Many more women are writing in to me privately about this man🙏🏾 pic.twitter.com/Z8bU8RG528
— ShutUpSona (@sonamohapatra) November 21, 2019
2018 में शो से निकाले गए थे मलिक
2018 में सिंगर सोना महापात्रा, नेहा भसीन और श्वेता पंडित समेत कई महिलाओं ने अनु मलिक पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्हें शो से निकाल दिया गया था। हालांकि, शो के 11वें सीजन में एक बार फिर उन्हें जज बनाकर लाया गया था, जिसका लगातार विरोध सोना, नेहा और श्वेता ने सोशल मीडिया के जरिए किया था।