- इसे पिछले साल लॉन्च हुए एमआई बैंड 3 के सस्ते वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है
- ऑफिशियल वेबसाइट पर एमआई बैंड 3 की कीमत 1,799 रुपए है
Dainik Bhaskar
Nov 21, 2019, 06:48 PM IST
गैजेट डेस्क. श्याओमी ने भारतीय बाजार में अपने सस्ते फिटनेस बैंड एमआई बैंड 3i को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1,299 रुपए है। नए बैंड में एमोलेड डिस्प्ले समेत 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट, कॉल एंड नोटिफिकेशन अलर्ट, स्टेप्स एंड कैलोरी ट्रैकर, 20 दिन का बैटरी लाइफ जैसी सुविधा मिलेगी। इसे पिछले साल लॉन्च हुए एमआई बैंड 3 के सस्ते वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है। गौर करने वाली बात यह कि कम कीमत के बावजूद इसमें हार्ट रेट मॉनिटर फीचर मिलेगा।
ऑफिशियल साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध
-
सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध
- एमआई बैंड 3i की कीमत 1,299 रुपए है। इसे एमआई डॉट कॉम से खरीदा जा सकता है। फिलहाल यह सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध है। यह बैंड बिक्री के लिए उपलब्ध है। बैंड खरीदने पर दो से चार दिन में इसे डिलीवर किया जाएगा।
- इसे पिछले साल लॉन्च हुए एमआई बैंड 3 के सस्ते वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। लॉन्चिंग के समय एमआई बैंड 3 की कीमत 1,999 रुपए थी। हालांकि अब इसे 1,799 रुपए में एमआई डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर हाल ही में लॉन्च हुआ एमआई बैंड 4 भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 2299 रुपए है। इसमें एमोलेड डिस्प्ले और 20 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी।
-
एमआई बैंड 3i के बेसिक स्पेसिफिकेशन
- एमआई बैंड 3i में 0.78 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 128×80 का पिक्सल रेजोल्यूशन का मोनोक्रोम व्हाइट एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा जो टच पैनल मिलेगा।
- बैंड में 110 एमएएच लिथियन पोलीमर बैटरी मिलेगी। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्जिंग में यह 20 दिन तक चलेगी।
- इसमें दो पोगो पिन चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। इसकी मदद से यह 2.5 घंटे में फुल चार्ज होगी।
- बैंड में ब्लूटूथ 4.2 कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। यह आईओएस 9.0 या एंड्रॉयड 4.4 ओएस या उससे ऊपर वर्जन के ओएस के साथ काम करेगा।
- इसमें वाइब्रेटिंग अलार्म, कॉल डिस्प्ले/रिजेक्शन, मैसेज नोटिफिकेशन, आइडल अलर्ट, फोन लोकेटर, ऐप नोटिफिकेशन(वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम), इवेंट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मौजूद है।
- 5ATM वॉटर रजिस्टेट वाले इसे बैंड में अगले तीन दिन के मौसम की जानकारी भी मिलेगी।
- इसे एमआई फिट ऐप से कनेक्ट कर डेली एक्टिविटी और स्लीप प्रोग्रेस की ट्रैकिंग की जा सकती है।
- इसके स्पोर्ट्स मोड रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग और ट्रेडमिल जैसे एक्टिविटी को ट्रैक किया जा सकता है।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}