शहर की पहचान वहंा की सफाई व्यवस्था पर निर्भर करती है। वैसे ही पिंजौर शहर में प्रवेश करते ही यहंा की सफाई व्यवस्था की पोल खुल जाती है। जहंा शहर में प्रवेश करते ही गार्डन के सामने मेन रोड़ किनारे गन्दगी से भरे डस्टबीन व उनमें मुंह मारते आवारा जानवर और सडक़ किनारे ही खड़ी रेहडिय़ां शहर में आने वालो का स्वागत करती है। अब सडक़ किनारे भी गन्दगी का डंपिगं स्टेशन बनने लगा है। शहर की गन्दगी यहीं पर गिराई जा रही है।
निगम गिरा रहा गंदगी: नगर निगम द्वारा शहर में कई जगह गन्दगी गिराने वाले डंपिगं स्टेशन बनाए गए है इसके बावजूद भी सफाई कर्मियों द्वारा जहंा पर दाव लगा वहीं गन्दगी से भरी रेहड़ी खाली कर दी जाती है। कुछ ऐसा ही पिछले काफी समय पिंजौर गार्डन के सामने भी चल रहा है। गार्डन के सामने सडक़ किनारे होर्टिकल्चर के पास गन्दगी के ढेर लगे हुए है। उपर से नगर निगम की ढीली कार्यवाई के चलते सडक़ किनारे पर ही बैंड वालो की रेहडिय़ां भी खड़ी रहती है।
20 वर्षो से सडक़ किनारे नही ठीक हुआ गंदा नाला: गार्डन के सामने सडक़ किनारे गन्दे पानी का नाला है जिसमें मेन बाजार व शहर का गंदा पानी व गन्दगी आती है। नाला खुला व कच्चा होने के कारण वहंा पर लोग खड़े होकर बस का ईतंजार भी नही कर सकते। हैरानी की बात है कि 14 साल में नगरपालिका और 9 साल में नगर निगम ने भी इस पर कोई ध्यान नही दिया। पिछले करीब 20 वर्ष से भी ज्यादा हो गए यह नाला कच्चा व ओपन है, यही गन्दा पानी आगे कौश्लया नदी में जाकर डैम में जा रहा है।
कई बार नगर निगम को कहा: पिंजौर मुगल गार्डन हरियाणा टुरिज्म के अधिकारी सुनित शर्मा ने बताया कि उनकं पास भी गार्डन के सामने गन्दगी व रेहडिय़ों के बारे में पर्यटको के वियु आ चुके है जिसके लिए हमने कई बार नगर निगम को गार्डन के सामने गन्दगी व रेहडिय़ो को उठाने के लिए कहा परन्तु उनके द्वारा एक बार कार्यवाई की जाती है उसके अगले दिन ही दुबारा से रेहडिय़ा लग जाती है जिसे दुबारा कुछ नही कहा जाता।
विश्व में प्रसीद्वी पा चुका पिंजौर का मुगल गार्डन जहंा पर प्रतिदिन सैकंड़ो पर्यटक देश विदेशो से आते है। शहर में प्रवेश करते ही गन्दगी से उन पर बुरा असर पड़ता है। गार्डन के सामने व उसके पास सडक़ के नीचे से जा रहे नाले के पास भी गन्दगी के ढेर लगे हुए है जिसमें से आने वाली बदबू के कारण वहंा से निकलना भी मुशकिल होता है। इसके अलावा गार्डन के पार्किगं में जमीन के नीचे से आने वाले नाले में भी बदबू आती रहती है जिसमें मेन बाजार की दुकानो व लोगो के घरो का गंदा पानी आता है। शुरू से ही यह नाला पार्किंग के पास कुछ हिस्से में खुला हुआ है जैसे पर्यटक पार्किगं की पर्ची के लिए रूकते है उन्हे बदबू के कारण मुंह ढकना पड़ता है।