- पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली सिर्फ 10 महीने तक ही इस पद पर रह सकेंगे
- गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय सचिव और राज्य वित्तमंत्री अनुराग ठाकुर के भाई अरुण धूमल कोषाध्यक्ष होंगे
- उत्तराखंड की महिमा वर्मा उपाध्यक्ष और केरल के जयेश जॉर्ज संयुक्त सचिव होंगे
Dainik Bhaskar
Oct 23, 2019, 09:44 AM IST
खेल डेस्क. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली आज से मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे। वे बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष होंगे। इसी के साथ 33 महीने पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) भी भंग हो जाएगी। गांगुली निर्विरोध चुने गए हैं। वे जुलाई 2020 तक इस पद पर बने रहेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय सचिव और राज्य वित्तमंत्री अनुराग ठाकुर के भाई अरुण धूमल कोषाध्यक्ष होंगे। इनके अलावा उत्तराखंड की महिमा वर्मा उपाध्यक्ष और केरल के जयेश जॉर्ज संयुक्त सचिव का पदभार संभालेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में सीओए का गठन किया था
जस्टिस एसए बोबडे और जस्टिस एल नागेश्वर राव की बेंच ने मंगलवार को सीओए को भंग करने का आदेश दिया था। बीसीसीआई के संचालन के लिए जस्टिस आरएम लोढ़ा की सिफारिशों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में सीओए का गठन किया था।
सिर्फ दस महीने ही अध्यक्ष पद पर रह पाएंगे
गांगुली सिर्फ 10 महीने तक ही इस पद पर रह सकेंगे। दरअसल लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के अनुसार कोई व्यक्ति राज्य या बीसीसीआई में लगातार छह साल से अधिक समय तक नहीं रह सकता और गांगुली साल 2014 से ही बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (कैब) के अध्यक्ष पद पर काबिज रहे हैं और ऐसे में वे जुलाई 2020 तक ही इस पद पर रह सकेंगे। इसके बाद उन्हें तीन साल के कूलिंग पीरियड पर जाना होगा। यानी वे तीन साल तक राज्य या बीसीसीआई में किसी पद पर नहीं रह सकते।