महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की वर्षगांठ पर भारतीय रेलवे भी अपने स्टेशनों को हरा-भरा करने की तैयारी कर चुका है। इसके लिए बकायादा देश के चुनिंदा स्टेशनों पर रेलवे की ओर से पौधों की नर्सरी बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इन नर्सरी में फल, फूल और छायादार सभी प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे, जिन्हें बाद में डिमांड के अनुसार संबंधित रेलवे स्टेशनों पर भेजकर वहां लगाया जाएगा। इससे स्टेशन की सुंदरता को बढ़ाने का काम भी किया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट के तहत रेलवे पूरे देश में अपने चुनिंदा 150 रेलवे स्टेशनों पर नर्सरी बनाने का काम कर रहा है। पौधों की नर्सरी बनाने के लिए चुने गए देश के 150 रेलवे स्टेशनों में नॉदर्न रेलवे की अम्बाला डिवीजन के यमुनानगर-जगाधरी, कालका और समराला तीन रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है। यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन पर पिछले करीब डेढ़ महीने से नर्सरी बनाने का काम किया जा रहा है। यहां फल, फूल और छायादार पौधों की 15 से अधिक वैरायटियों के पौधे तैयार किए जा रहे हैं।
यमुनानगर | रेलवे द्वारा जगाधरी के रेलवे स्टेशन पर तैयार की जा रही पौधों की नर्सरी।
यमुनानगर | रेलवे स्टेशन पर बनाई जा रही पौधों की नर्सरी में तैयार किए गए पौधे।
नर्सरी में हैं ये वैरायटी, केवल स्टेशनों पर होगी डिलीवरी
दाल चीनिया, गेंदा, सदाबहार, चमेली, अरुल फूल, आम, अमरुद, सांगवान, सफेदा, शीशम, गुलाब, कनेर, सारकस के अलावा कुछ और वैरायटियों को शामिल किया गया है। रेलवे की ओर से स्टेशनों पर तैयार की जा रही पौधों की नर्सरी का कॉमर्शियल इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। केवल रेलवे स्टेशनों पर डिमांड के अनुसार पौधों की वहां सप्लाई की जाएगी, जिससे उस स्टेशन की सुंदरता पहले से ज्यादा बढ़ सके।
जल्द डीआरएम करेंगे उद्घाटन