Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

रणवीर की ‘गली ब्वॉय’ को ऑफिशियल एंट्री मिली, 27 भारतीय फिल्मों में से चुनी गई

0
86

  • ‘गली ब्वॉय’ मुंबई के धारावी में रहने वाले युवकों की वास्तविक जिंदगी पर बनी फिल्म है
  • 50 करोड़ में बनी फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर करीब 140 करोड़ रुपए का कारोबार किया था

Dainik Bhaskar

Sep 21, 2019, 08:32 PM IST

बॉलीवुड डेस्क. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गली ब्वॉय’ को भारत की ओर से ऑस्कर में एंट्री मिल गई है। डायरेक्टर जोया अख्तर की इस फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में 92वें एकेडमी अवॉर्ड के लिए चुना गया है। शनिवार को भारतीय फिल्म फेडरेशन ने इसकी घोषणा की।

एफएफआई के जनरल सेक्रेटरी सुपर्ण सेन ने बताया कि इस साल ऑस्कर की रेस में करीब 27 फिल्में थीं। ‘गली ब्वॉय’ को भेजने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया। इस साल चयन समिति की प्रमुख एक्ट्रेस और फिल्ममेकर अपर्णा सेन थीं। उत्तराखंड के एक किसान के जीवन पर आधारित वृत्तचित्र ‘मोतीबाग’ भी वृत्तचित्र श्रेणी में भारत की प्रविष्टि है।

फिल्म के निर्माता एवं अभिनेता फरहान अख्तर ने ट्विटर पर फिल्म के ऑस्कर में पहुंचने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “गली ब्वॉय’ को भारत की तरफ से 92वें ऑस्कर के लिए चुना गया है। शुक्रिया फिल्म फेडरेशन और जोया, रीमा कागती, रणवीर, आलिया, सिद्धार्थ चतुर्वेदी और फिल्म के अन्य सदस्यों को बधाइयां।”
 

सच्ची कहानी पर बेस्ड फिल्म

‘गली ब्वॉय’ में मुराद (रणवीर सिंह) की कहानी दिखाई गई, जो मुंबई के धारावी में रहता है। यह रैप आर्टिस्ट्स नैजी और डिवाइन की जिंदगी से प्रेरित सच्ची कहानी है, जो धारावी की तंग गलियों से निकलकर रैपर बनने के सपने को साकार कर चुके हैं। फिल्म में आलिया भट्ट ने रणवीर सिंह की प्रेमिका सैफीना का किरदार निभाया है। विजय राज रणवीर सिंह के पिता के रोल में नजर आए थे।

बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट रही थी

50 करोड़ के बजट में बनी ‘गली ब्वॉय’ ने बॉक्सऑफिस पर करीब 140 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। 14 फरवरी को रिलीज हुई यह फिल्म 178.76% के प्रॉफिट के साथ सुपरहिट रही थी। फिल्म के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रितेश सिधवानी हैं।