Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

कैमरा लवर्स की डिमांड पूरी करता है वीवो V17 प्रो, लेकिन कीमत में जेब पर भारी

0
136

Dainik Bhaskar

Sep 21, 2019, 06:58 PM IST

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी वीवो ने भारत में कैमरा लवर्स के लिए नया स्मार्टफोन वीवो V17 प्रो लॉन्च कर दिया है। ये दुनिया का पहला डुअल पॉप अप सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन भी है। फोन में कुल मिलाकर 6 कैमरे दिए हैं। यानी एक बार फिर कंपनी ने फोटोग्राफी पर ही फोकस किया है। स्मार्टफोन अपने हार्डवेयर, फीचर्स और कीमत की दम पर क्या भारतीय यूजर्स को पसंद आएगा। टेक एक्सपर्ट गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) से इसकी अनबॉक्सिंग और फर्स्ट लुक के साथ जानते हैं।

vivo v17 pro

1. बॉक्स में क्या मिलेगा?

vivo v17 pro

बॉक्स के फ्रंट साइड में डुअल पॉप अप सेल्फी कैमरा को दिखाया गया है। पीछे कुछ मेन फीचर्स को हाईलाइट्स किया गया है। इसमें सेल्फी कैमरा के साथ चार रियर कैमरा शामिल हैं। बॉक्स के अंदर के सब-बॉक्स दिया है। जिसमें प्रीमियम क्वालिटी का हार्ड केस, यूजर मैनुअल, सिम इजेक्टर टूल, यूएसीबी C-टाइप केबल और ऑल न्यू व्हाइट कलर का V17 प्रो हैंडसेट दिया है। इसके साथ, 18 वॉट का चार्जर और 3.5mm ईयरफोन एक्स्ट्रा ईयर बड्स के साथ दिया है।

2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशन

vivo v17 pro

फोन के राइट साइट में पावर लॉक/अनलॉक बटन दिया है। इसके ठीक ऊपर वॉल्यूम रॉकर्स की दी हैं। फोन के लेफ्ट साइड में गूगल असिस्टेंट के लिए स्मार्ट बटन दिया है। फोन में ऊपर की तरफ 3.5mm ऑडियो जैक, पॉप अप कैमरा और सेकंडरी माइक्रोफोन दिया है। नीचे की तरफ डुअल सिम ट्रे, प्राइमरी माइक्रोफोन, USB चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी है।

फोन के बैक साइड में टॉप सेंटर की तरफ क्वाड रियर कैमरा सेटअप किया है। दो कैमरा लेंस के बीच में डुअल LED फ्लैश दिया है। नीचे की तरफ कंपनी की ब्रांडिंग है।

3. फोन का डिस्प्ले

vivo v17 pro

फोन में 6.44-इंच FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले टचस्क्रीन दी है। बॉडी में स्क्रीन रेशियो 91.65% है। यानी फोन में बेजल का हिस्सा बहुत कम मिलेगा। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और पिक्सल डेनसिटी 411 ppi है। ये 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है।

4. प्रोसेसर, रैम और मेमोरी

vivo v17 pro

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675AIE प्रोसेसर और ऑक्टा-कोर (2×2.0GHz Kryo 460 गोल्ड और 6×1.7GHz Kryo 460 सिल्वर) प्रोसेसर दिया है। इसका GPU एड्रेनो 612 है। ये ऑप्टिमाइज गेम मोड के साथ आता है। ये प्रोसेसर को 25% ज्यादा ठंडा करता है। वहीं, गर्मी को 9% तक कम करता है।

8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज (256GB माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट)

5. कैमरे में कितना दम?

vivo v17 pro

फोन का बेस्ट पार्ट क्वाड रियर कैमरा और डुअल पॉप अप सेल्फी कैमरा है। इसमें 48MP वाइड लेंस (f/1.8), 8MP अल्ट्रावाइड लेंस (f/2.2), 13MP टेलीफोटो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर (f/2.4) का कॉम्बिनेशन दिया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-टोन LED फ्लैश दिया है। इसमें पैनोरामा, लाइव फोटो, स्लो-मोशन, टाइम लेप्स, प्रो, AR स्टीकर्स, Jovi, डॉक्युमेंट्स के साथ वाइड, अल्ट्रावाइड जैसे फोटोग्राफी ऑप्शन दिए हैं। ये 4K रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

सेल्फी के लिए इसमें 32MP वाइड लेंस (f/2.0) और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस दिया है। जो HDR फीचर के साथ आता है। फ्रंट कैमरा से फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

6. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी

vivo v17 pro

बैटरी : इसमें 4100mAh की बैटरी और 18W का USB टाइप C फास्ट चार्जर दिया है। फोन की बैटरी दिनभर की एक्टिविटी के लिए काफी है। हालांकि, कंपनी इसमें ज्यादा पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल कर सकती थी।

ओएस : फोन में एंड्रॉयड का सेकंड लेटेस्ट 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम कंपनी के नए फनटच 9.1 ऑपरेटिंग सिस्मट के साथ दिया है। इसमें फोन की स्पीड बढ़ाने, बूस्ट करने, वायरस स्कैन करने, शॉर्टकट सेंटर के साथ कई काम के फीचर्स मिलेंगे।

7. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स

vivo v17 pro

कनेक्टिविटी : फोन में Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC, FM रेडियो, Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं। म्यूजिक के लिए इसमें 3.5mm जैक दिया है।

सिक्योरिटी : फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो बहुत तेजी से काम करता है। वहीं, फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है। यदि तीन बार गलत फिंगरप्रिंट होता है तब फोन का पॉप अप सेल्फी कैमरा ओपन होकर फेस आईडी से फोन को अनलॉक कर देता है।

8. कीमत और हमारी राय

vivo v17 pro

वीवो ने फिलहाल इसे सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 29,990 रुपए है। ये दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें डुअल सेल्फी कैमरा दिया है। इसकी कैमरा क्वालिटी कमाल की है। हालांकि, जब बात कीमत की आती है तब ये थोड़ा महंगा नजर आता है। इतनी कीमत में इसमें ज्यादा mAh की बैटरी और प्रोससर मिल सकता था। हालांकि, कैमरा लवर्स के लिए ये फोन बेस्ट ऑप्शन बन सकता है।

DBApp