Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

होमडेकोर एक्सपो 2019 में- थाईलैंड का सजाबटी सामान व एंटीक फर्नीचर, रॉकिंग झूले मन को लुभा रहें हैं

0
191

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। होम डेकोर एक्सपो 2019 में थाईलैंड का सजाबटी सामान व एंटीक फर्नीचर, रॉकिंग झूले लोगों के मन को लुभा रहें हैं। ट्राइसिटी में सबसे बड़ा चार-दिवसीय फर्नीचर एंड होम डेकोर एक्सपो 2019 परेड ग्राउंड, सेक्टर 17, चंडीगढ़ में शुरू हो गया। इस मेले काआयोजन आई एड्स एंड ईवेंट्स द्वारा किया गया है। यह एक्सपो 23 सितंबर तक चलेगा। पहले ही दिन, लोगों का तांता लग गया, यहॉ बेहतरीन क्वालिटी और वेरायटी के फर्नीचर, इंटीरियर और घरेलू सजावट की चीजों के विशाल संग्रह है।ं इस अवसर पर आई एड्स एंड ईवेंट्स के संस्थापक एवं डायरेक्टर, रईस आरिफ ने कहा, इस शो में न केवल भारतीय, बल्कि विदेशी चीजों को भी एक ही छत के नीचे प्रदर्शित किया हैे।

ट्राइसिटी एवं इस रीजन के लोगों को आगामी त्योहारी सीजन में सबसे अच्छे फर्नीचर और इंटीरियर उत्पादों की पेशकश के तहत, इस बार एक्सपो में एक संपूर्ण थाई पेवेलियन की पेशकश की गयी है। इंटरनेशनल पेवेलियन में थाईलैंड और इंडोनेशिया के लगभग एक दर्जन स्टॉल हैं, जो विभिन्न प्रकार के घरेलू व सजावटी उत्पाद, फर्नीचर, फैशन एक्सेसरीज आदि लेकर यहां मौजूद हैं।प्रदर्शनी में देश-विदेश के 70 से अधिक स्टॉल हैं। थाई मंडप में थाईलैंड के आभूषण, पर्स, नकली फूल और घरेलू सजावट के आइटम पेश हंै। इंडोनेशिया से आया फर्नीचर मेगा शो के दौरान विजिटर्स को खास तौर पर आकर्षित कर रहा है। इंडोनेशिया सेक्शन में, खूबसूरती से डिजाइन किए गए फर्नीचर की एक विस्तृत रेंज प्रदर्शित की जा रही है।प्रदर्शनी में एंटीक फर्नीचर, हेरिटेज फर्नीचर, लैंप, वॉल क्लॉक आदि की एक लुभावनी रेंज दिखाई दे रही है। जोधपुर के स्टॉलों पर अद्वितीय दस्तकारी वाला फर्नीचर मिल रहा है। लखनऊ के एक स्टॉल पर ईरानी और पारंपरिक कालीनों को लुभावने डिजाइनों के साथ पेश किया गया है। आगरा के स्टॉल पर संगमरमर से बनी घरेलू सजावट की चीजें मिल रही हैं, जैसे कि हाथी, शेर आदि। नक्काशीदार फर्नीचर, दिल्ली और चेन्नई से आये झूले भी ध्यान खींच रहे हैं। सहारनपुर के एक प्रदर्शक भी यहां हैं।इस अवसर पर बोलते हुए, लता नायर, प्रोजेक्ट मैनेजर, आई एड्स एंड ईवेंट्स, ने कहा, फेस्टिवल सीजन नजदीक है, ऐसे में यह एक्सपो उन सभी लोगों के लिए किसी स्वर्ग समान है, जो अपने घरों की अंदरूनी सजावट में जान डालना चाहते हैं। इस बार हम फैशन की सभी जरूरतों के लिए वन स्टॉप शॉप की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। नये फैशन डिजाइनरों की एक पूरी टीम ने अपने संग्रह प्रदर्शित किये हैं। असली अफगानी ड्राई फ्रूट्स भी एक्सपो में उपलब्ध हैं।उत्तम दर्जे का पेंटिंग कलेक्शन, लुभावने म्यूराल्स, लालटेन, वर्टिकल गार्डन, नकली फूल आदि उन लोगों को खास पसंद आयेंगे, जो अपने घरों के लिए कुछ अलग लेना चाहते हैं। इतना ही नहीं, यहां बच्चों के लिए, चिल्ड्रन फर्नीचर, कंबल, थ्रो, स्टडी टेबल, बंक बेड आदि भी उपलब्ध हैं।एक्सपो के अन्य मुख्य आकर्षणों में, डाइनिंग सेट, ऑफिस फर्नीचर, एथनिक फर्नीचर, रॉकिंग झूले मुख्य आकर्षण बने हुए हैं।