Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

श्री गणेश महोत्सव गुग्गामाड़ी हनुमान मंदिर में गणपति बप्पा मोर्या के उदघोष के साथ सम्पन्न हो गया

0
73

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। श्री गुग्गामाड़ी हनुमान मंदिर सेक्टर 20 चंडीगढ़ में चार दिवस पूर्व प्रारम्भ हुआ श्री गणेश महोत्सव आज पूरी धूमधाम,गणपति बप्पा मोर्या के उदघोष के साथ सम्पन्न हो गया। आज प्रात: मंदिर प्रांगण में श्री गणेश जी की ओम् गं गणपतये नम: मंत्र से जप आराधना की गूंज व विशाल हवन किया । जिसे मंदिर के प्रमुख पंडित अरूण शास्त्री ने विधिवत यजमानो से संकल्प के साथ संपन्न करवाया ।फिर आरती और गणपतिदेवा और गणपति बप्पा मोर्या के उदघोष के साथ पूजन संपन्न हुआ । पं जयराम पूरे समय गणपति के चरणों में बैठे रहे और सेवा में लगे रहे ,इसके लिए उन्हें गणपति जी ने फूल फल प्रसाद और धन धान्य से परिपूर्ण कर दिया। यही क्या श्रद्धालु भी प्रसाद वितरण जलपान प्रसंन्न थे । भक्ति व आनन्दित भाव से श्रद्धालु इक_े होते रहे और मध्याह 11.40 पर ट्रक को रथ के रूप में सजाकर श्री गणेश जी की प्रतिमा सबार किया और बेंडबाजे के साथ नाचते गाते गणपति को विसर्जन के लिए चंडीगढ़ से घग्गर नदि के तट पर ले गये। और पुन: अगले वर्ष बापस आने की कामना करते हुए जयकारे के साथ गणपति को मूर्ति का जल में विसर्जन किया । इस के पश्चात भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और बापस आगये। उल्लेखनीय है कि इस दौरान गणेश उत्सव में मंदिर के विद्वान पंडितो ने वेद मंत्रों से विधिवत पूजन अर्चन और मधुर स्वर में श्रीगणेश जी को समर्पित भजनों का गायन कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया । यहॉ भजन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें महिला मंडल की सदस्या महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुती दी । भजन प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी प्रतियोगी को मंदिर के महंत पं किशोरी लाल पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया।