Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

चोट के बाद स्मिथ वापसी करेंगे, इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 11 टेस्ट में उनका औसत 100 से ज्यादा

0
66

  • स्टीव स्मिथ ने सीरीज के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था
  • उन्होंने इस सीरीज की 3 पारियों में 378 रन बनाए, उनका औसत 126 का रहा

Dainik Bhaskar

Sep 04, 2019, 10:06 AM IST

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा मैच बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। एक मैच ड्रॉ रहा। शुरुआती दो टेस्ट की तीन पारी में 378 रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ इस मैच में वापसी करेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 11 टेस्ट में उनका औसत 100.46 का रहा है। स्मिथ ने इस दौरान 1507 रन बनाए। इस दौरान 239 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा। स्मिथ ने 7 शतक भी लगाए।

स्मिथ लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोटिल हो गए थे। सिर में चोट लगने के कारण वे दूसरी पारी में नहीं खेले थे। उनकी जगह मार्नस लाबुशाने कनक्शन सब्स्टीट्यूट के तौर पर खेले थे। स्मिथ ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 144 और दूसरी पारी में 142 रन बनाए थे। लॉर्ड्स में वे पहली पारी में शतक से चूक गए थे। उन्हें 92 रन पर क्रिस वोक्स ने आउट किया था।

टेस्ट में ब्रैडमैन के बाद स्मिथ का औसत सबसे अधिक
स्मिथ टेस्ट में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले सक्रिय बल्लेबाज हैं। 66 टेस्ट में उनका औसत 63.24 है। उनसे पीछे इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के एडम वोग्स हैं। वोग्स ने 20 टेस्ट में 61.87 की औसत से रन बनाए। सबसे ज्यादा औसत का ऑलटाइम रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है। उन्होंने 52 टेस्ट में 99.94 की औसत से रन बनाए थे।

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन औसत वाले टॉप-5 बल्लेबाज

खिलाड़ी देश टेस्ट औसत
डॉन ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया 52 99.94
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 66 63.24
एडम वोग्स ऑस्ट्रेलिया 20 61.87
ग्रीम पोलाक दक्षिण अफ्रीका 23 60.97
जॉर्ज हैड्ली वेस्टइंडीज 22 60.83

स्मिथ ने इंग्लैंड में एशेज सीरीज में कुल 5 शतक लगाए
स्मिथ का इग्लैंड में भी एशेज सीरीज के दौरान बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने 12 टेस्ट में 1231 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 58.61 रहा। उन्होंने 5 शतक लगाए। स्मिथ का उच्चतम स्कोर 215 रन रहा। वे इंग्लैंड के खिलाफ उसके घरेलू मैदान पर अब तक शून्य पर आउट नहीं हुए। वे इंग्लिश टीम के खिलाफ सिर्फ एक बार ही शून्य पर आउट हुए। तब वह टेस्ट 2013 में ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया) में खेला गया था।

ऑस्ट्रेलियाई टीम स्मिथ के बिना पिछले टेस्ट में हारी थी
ऑस्ट्रेलिया ने बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 251 रन से हराया था। इसके बाद लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा था। हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड को जीत मिली। उसने स्मिथ के बिना उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 1 विकेट से हराया था। कंगारू टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने उतरेगी।

दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्क्स हैरिस, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, मैथ्यू वेड, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, पीटर सिडल, नाथन लियोन और मिशेल स्टार्क।

इंग्लैंड : रोरी बर्न्स, जेसन रॉय, जो रूट (कप्तान), जो डेनली, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, क्रेग ओवर्टन।

DBApp