Dainik Bhaskar
Aug 23, 2019, 07:15 PM IST
बॉलीवुड डेस्क. ऋषि कपूर का पिछले 10 महीने से न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज चल रहा है। अपने सफल इलाज के बाद रिकवरी कर रहे ऋषि भारत को बहुत मिस कर रहे हैं। मुम्बई के एक अखबार को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का जिक्र किया। इंटरव्यू में उन्होंने इलाज के दौरान अपने एक्सपीरियंस और कैंसर से जंग के बाद जिंदगी में बदलाव के बारे में बताया।
नीतू चट्टान की तरह खड़ी रहीं: ऋषि
-
उन्होंने बताया- ”मैं अपनी बीमारी को 10 महीनों को लंबी छुट्टियों की तरह देखता हूं। लेकिन मैं घर की बनीं नरम रोटियों और पॉम्फ्रेट मछली को बहुत मिस करता हूं क्योंकि मुझे इनका स्वाद यहां चखने को नहीं मिला। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि इस गणेश उत्सव का जश्न मैं अपने देश में ही मनाऊं।”
-
खुद को शांत रखना सीख लिया
ऋषि ने कहा- “कैंसर और इसके इलाज ने मुझे काफी बदल दिया है। मैंने इस दौरान खुद को शांत रखना सीखा है। पहले मैं अपनी फैमिली और फैंस पर गुस्सा करता था। लेकिन अब काबू पाना मैंने सीख लिया है। मैं परिवार और फैंस का एहसानमंद हूं कि उन्होंने मुझे इतना प्यार दिया और शुभकामनाएं भेजी। मेरी पत्नी नीतू चट्टान की तरह मेरे साथ खड़ी रहीं। मेरे परिवार ने मुझे लड़ने की ताकत दी।”
-
न्यूयॉर्क में बहुत प्यार मिला
“मुझे यहां भी बहुत प्यार मिला है। एक बार मैं एक रेस्त्रां में गया था, जहां बहुत से बांग्लादेशी वेटर्स थे। उन सभी ने मेरा बहुत ख्याल रखा। लेकिन वहां मौजूद अमेरिकन स्टाफ को ये गलतफहमी हो गई थी कि मैं उस जगह का पुराना कर्मचारी हूं इसलिए सारे वेटर्स मेरा इतना ख्याल रख रहे हैं। इस बात पर उन वेटर्स को बेहद शर्मिंदगी महसूस हुई, लेकिन मुझे तो हंसी आई। इतना ही नहीं यहां मुझसे टैक्सी ड्राइवर पैसे भी नहीं लेते हैं, वो बस मेरे साथ सेल्फी लेकर ही खुश हो जाते हैं।
-
भारत में मनाएंगे 67वां जन्मदिन
ऋषि सितंबर 2018 के आखिरी सप्ताह में न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए थे। 2 सितंबर से गणेश उत्सव शुरू हो रहा है और 4 सितंबर को उनका 67वां जन्मदिन है। उम्मीद की जा रही है कि वह इससे पहले भारत लौट आएंगे।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}