Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

भारत-वेस्टइंडीज मैच आज, पोर्ट ऑफ स्पेन में 13 साल से टीम इंडिया विंडीज से नहीं हारी

0
80

  • भारत पोर्ट ऑफ स्पेन में विंडीज के खिलाफ पिछली बार 2006 में हारा था, उसके बाद 4 मैच जीते
  • मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से सोनी नेटवर्क पर होगा

Dainik Bhaskar

Aug 11, 2019, 07:52 AM IST

खेल डेस्क. भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मैच रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) में खेला जाएगा। पहला मैच गुयाना में बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस मैदान पर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 साल से नहीं हारी। उसे पिछली बार 28 मई 2006 को हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद दोनों टीमों के बीच यहां 5 मुकाबले खेले गए। इनमें 4 भारत जीता। एक मैच में नतीजा नहीं निकला।

भारत को पोर्ट ऑफ स्पेन में ही वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे खराब हार में से एक मिली थी। उसे 2007 में बांग्लादेश ने 5 विकेट से हरा दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। इस मैदान पर भारतीय टीम पिछली बार 2007 वर्ल्ड कप में ही श्रीलंका के खिलाफ हारी थी। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले तीन मुकाबलों में जीती है। उसे पिछली बार 27 अक्टूबर 2018 को पुणे में जीत मिली थी।

पोर्ट ऑफ स्पेन में दोनों टीमें 2 साल बाद आमने-सामने
पोर्ट ऑफ स्पेन में दोनों टीमें 2017 के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी। इस मैदान पर अब तक 67 वनडे हुए। इनमें 29 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती। रन चेज करने वाली टीम 33 बार सफल रही। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 128 मैच खेले गए। इनमें वेस्टइंडीज 62 और भारत 60 में जीत दर्ज कर सका। 2 मैच टाई रहे। 4 मुकाबलों में नतीजा नहीं निकला।

कोहली

क्रिस गेल विंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने से 7 रन दूर
क्रिस गेल ने 296 वनडे में 10342 रन बनाए। वे विंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा रन ब्रायन लारा के नाम हैं। लारा ने 295 मैच में 10348 रन बनाए हैं। गेल ने आईसीसी एकादश की ओर से 3 और लारा ने 4 मैच खेले। उसके आंकड़े इनमें शामिल नहीं हैं।

बल्लेबाज मैच रन
क्रिस गेल 296 10342
ब्रायन लारा 295 10348
शिवनारायण चंद्रपॉल 268 8778
डेसमंड हेन्स 238 8648
विवियन रिचर्डस 187 6721

कोहली रामनरेश सरवन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं
भारत और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों में रामनरेश सरवन ने ही विंडीज के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सरवन ने 17 मैच में 700 रन बनाए। कोहली के 12 मैच में 55.60 की औसत से 556 रन हैं। ऐसे में सरवन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कोहली को 144 रन बनाने होंगे। इस मामले में 512 रन के साथ क्रिस गेल तीसरे स्थान पर हैं। दूसरी ओर, कोहली विंडीज के मैदान पर भारत-वेस्टइंडीज मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं। फिलहाल वे डेसमंड हेन्स के साथ 2-2 शतक की बराबरी पर हैं।

दोनों टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी।

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, जॉन कैम्पबेल, इविन लुईस, शाई होप, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, फैबियन एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, कीमो पॉल, शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थॉमस, केमार रोच।

DBApp