- गूगल प्ले स्टोर की मदद से इसपर एंड्रॉयड ऐप को इंस्टॉल किया जा सकेगा
- इसपर लैपटॉप, टैबलेट, स्टैंड और टेंट जैसे चार मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है
- यह लैपटॉप सिरेमिक व्हाइट और क्लाउड ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है
Dainik Bhaskar
Aug 09, 2019, 05:39 PM IST
गैजेट डेस्क. एचपी ने शुक्रवार को अपने नए क्रोमबुक मॉडल एचपी क्रोमबुक x360 लैपटॉप को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 44,990 रुपए है। क्रोम ऑपरटिंग सिस्टम बेस्ड इस लैपटॉप पर गूगल प्ले स्टोर की मदद से एंड्रॉयड ऐप को इंस्टॉल किया जा सकता है। इसे देश के 28 शहरों में स्थित एचपी वर्ल्ड स्टोर से खरीदा जा सकेगा। ग्राहक इसे एचपी ऑनलाइन स्टोर के साथ अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहकों को एक साल का गूगल वन क्लाउड सर्विस सब्सक्रिप्शन मिलेगा जिसमें 100 जीबी गूगल ड्राइव स्टोरेज और अनलिमिटेड गूगल फोटो स्टोरेज जैसी सुविधा होगी।
एचपी क्रोमबुक x360 के साथ ग्राहकों को रिलायंस जियो की तरफ से 999 रुपए कीमत का 2 जीबी का 4जी डेटा प्रतिदिन मुफ्त मिलेगा, साथ ही ग्राहकों को जियो एंड्रॉयड ऐप का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
ग्राहकों को 35000 रुपए कीमत का मेरिटनेशन एजुकेशन पैकेज भी मुफ्त मिलेगा। लैपटॉप सिरेमिक व्हाइट और क्लाउड ब्लू कलर ऑप्शन में मिलेगा।
क्रोमबुक x360 को लैपटॉप, टैबलेट, स्टैंड और टेंट जैसे चार मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 8th इंटेल कोर i3-8130U प्रोसेसर है। इसमें 14 इंच का फुल एचडी मल्टी टच आईपीएस डिस्प्ले है, जिसमें 1920×1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है। इसमें माइक्रो एज 7.5 एमएम का अल्ट्रा थिन बेजल वाली स्क्रीन मिलेगी।
इस लैपटॉप के वेबकैम में एचडी ट्रू विजनएचडी कैमरा है। कनेक्टिविटी की बात करें को इसमें वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2. दो यूएसबी 3.2 टाइप सी पोर्ट, एक यूएसबी 3.1 एचपी स्लीप और चार्ज पोर्ट, एक हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्बो, एक मल्टी फॉर्मेट एसडी कार्ड रिडर है। इसमें 64 जीबी का एसएसडी स्टोरेज, 8 जीबी की रैम है। यह लैपटॉप सिर्फ 1.68 किलो वजनी है।