- राज्यसभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक ने उठाया फीस का मामला
Dainik Bhaskar
Jul 27, 2019, 08:19 AM IST
चंडीगढ़. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्वेत मलिक ने पंजाब में प्राइवेट स्कूलों द्वारा वसूली जाने वाली मनमानी फीस के खिलाफ संसद में आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा का मंदिर है पर कुछ प्राइवेट स्कूलों ने व्यवसाय बना लिया है। ये डोनेशन, बिल्डिंग फी, ट्रांसपोर्ट, स्कूल यूनिफॉर्म, लाइब्रेरी व लैबोरेट्री फी, स्कूल टूर्स, प्रोजेक्ट्स, स्पोर्ट्स फी के नाम पर बच्चों के पेरेंट्स से भारी रकम वसूल रहे हैं।
मलिक ने मांग की कि केंद्र सरकार जांच के लिए एक संसदीय समिति पंजाब भेजे और प्राइवेट स्कूलों की लूट पर रोक लगाए|निजी स्कूल प्रबन्ध तंत्र द्वारा मनमानी शुल्क व्रद्धि व कॉपी किताबों का भारी भरकम खर्च बढ़ने के पीछे महंगाई मेंटिनेंस व स्टाफ खर्च बढ़ने की दुहाई दी जाती है। प्राइवेट स्कूलों की जमापूंजी में इतनी वृद्धि होती जा रही है कि आज बड़े उद्योगपति स्कूल व्यवसाय से जुड़ते जा रहे हैं। मलिक ने वित्त मंत्री से मांग की कि प्राइवेट स्कूलों में टैक्स चोरी की भी जांच करें।
पंजाब सरकार की जांच टीम की भी मिलीभगत :
स्कूलों की मनमानी पर नजर रखने के लिए पंजाब सरकार द्वारा जिम्मेदारों की टीम निर्धारित है लेकिन रक्षक के ही भक्षक व हिस्सेदार बन जाने से कुछ निजी स्कूल बेलगाम से होकर कमाई कर रहे हंै। एक ओर संस्थान मनमानी फीस वसूलने पर उतारू है जबकि जिम्मेदारऑफ़िसर अपनी आँखें मूंदें है। मलिक ने केंद्र सरकार से माँग की इन स्कूल की मचाई धनदली के ख़िलाफ़ संसदीय समिति पंजाब बेजे व नए शिक्षा पॉलिसी बनाए टिकी शिक्षा माफ़िया पर लगाम लगे।