- जूनियर से लेकर सीनियर लेवल तक शहर की अपनी टीम खेलेगी
- सिटी टैलेंट को पंजाब-हरियाणा जाने की जरूरत नहीं
Dainik Bhaskar
Jul 27, 2019, 08:53 AM IST
चंडीगढ़. 37 साल की लंबी लड़ाई के बाद चंडीगढ़ को वह तोहफा मिल गया, जिसका उसे बेसब्री से इंतजार था। यूटी क्रिकेट एसोसिएशन ने आखिरकार अलग क्रिकेट एसोसिएशन का दर्जा हासिल कर ही लिया। 1982 में बनी यूटी क्रिकेट एसोसिएशन अब 2019-20 सीजन में पहली डोमेस्टिक टीम मैदान पर उतारेगी। देश को कपिल देव और युवराज सिंह जैसे वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर्स देने वाले चंडीगढ़ के टैलेंट को अब दूसरे स्टेट से खेलने की जरूरत नहीं होगी।
बीसीसीआई ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चंडीगढ़ को क्रिकेट एसोसिएशन देने का फैसला कर लिया। आगामी सीजन में चंडीगढ़ अंडर-14 के साथ अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 क्रिकेट टीमों को मैदान में उतारेगा। दो दिन में यह भी बात साफ हो जाएगी कि मौजूदा सीजन में चंडीगढ़ को रणजी टीम खिलाने का मौका मिलेगा या नहीं।
यूटीसीए के प्रेसिडेंट संजय टंडन ने कहा कि ये हर उस क्रिकेटर की जीत है, जो चंडीगढ़ का रहने वाला है या फिर यहां से खेलता है। मैं पूरे चंडीगढ़ को इस कामयाबी का श्रेय देता हूं। आज का दिन सपना सच होने जैसा है। हमारी एसोसिएशन के साथ साथ हमारे एडमिनिस्ट्रेटर वीपी सिंह बदनोर ने भी इसमें पूरा योगदान दिया है। इस लड़ाई को लड़कर हमने चंडीगढ़ के हर क्रिकेटर के सपने को पूरा कर दिया है जो वो लंबे समय से देखता आ रहा था।
पुडुचेरी को क्रिकेट एसोसिएशन दी तो हमें क्यों नहीं… यूटी क्रिकेट एसोसिएशन ने मई 2017 में यहां की अलग एसोसिएशन के लिए आवाज बुलंद की थी। यूटीसीए ने पुडुचेरी को क्रिकेट एसोसिएशन मिलने को अाधार बनाकर सुप्रीम कोर्ट में एप्लीकेशन लगाई, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। इसी के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड को चंडीगढ़ की एप्लीकेशन पर गौर करने के लिए कहा। इसके बाद बीसीसीआई ने चंडीगढ़ की मांग पर गौर किया। बोर्ड ने मार्च 2019 में दो मेंबर्स की टीम को चंडीगढ़ का क्रिकेट इनफ्रास्ट्रक्चर जांचने के लिए भेजा। इसमें क्रिकेट ऑपरेशंस के जनरल मैनेजर सबा करीम के साथ एफीलिएशन कमेटी के मेंबर अंशुमन गायकवाड़ ने सभी ग्राउंड का जायजा लिया। वे क्रिकेट फैसिलिटीज से काफी संतुष्ट दिखाई दिए और उन्होंने एफीलिएशन के दरवाजे खोल दिए। शुक्रवार को यूटी को अपनी क्रिकेट एसोसिएशन का दर्जा मिल गया।
यह होगा फायदा-
1. अब अंडर-14,16, 19 और अंडर-23 की अपनी टीम बनेगी
सिटी क्रिकेटर्स को नए सीजन में नया मौका मिलेगा और अंडर-14 से लेकर सभी टूर्नामेंट में यहां की टीम खेलेगी। अंडर-14 बॉयज एंड गर्ल्स टीम के साथ-साथ अंडर-16 और अंडर-19 टीम भी यहां की टीमें खेलेंगी। अंडर-23 क्रिकेट फॉर सीके नायडू ट्रॉफी में भी सिटी की टीम मुकाबला करेगी। अभी रणजी ट्रॉफी में चंडीगढ़ की टीम खेलेगी या नहीं इस पर स्थिति साफ नहीं है।
2. अब टीम के सभी प्लेयर यहीं से होंगे
पहले चंडीगढ़ से एक या दो प्लेयर ही स्टेट टीम में जगह बना पाता था। यहां से क्रिकेटर्स को या तो चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन (हरियाणा) से खेलना होता था या फिर चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन (पंजाब) की टीम से। पंजाब-हरियाणा हर स्टेट के खिलाड़ियों के साथ टीम बनाते थे। इसमें एक या दो प्लेयर ही चंडीगढ़ का खेलता था। लेकिन अब चंडीगढ़ की अपनी टीम होगी और 16 के 16 प्लेयर्स शहर के ही होंगे।
3. हर स्कूल में क्रिकेट टीम, अब छाने का पूरा मौका
सिटी ब्यूटीफुल के लगभग हर स्कूल की अपनी टीम है और यहां पर हर स्कूल के पास अपना ग्राउंड भी है। सेक्टर-16 का इंटरनेशनल स्टेडियम भी यहां पर मौजूद है और यहां पर सैकड़ों बच्चे खेलते हैं। अब उन्हें पूरा मौका मिलेगा आैर वे अपने टैलेंट को वर्ल्ड मैप पर दिखा सकेंगे।
रणजी में टीम जाएगी, यह अभी क्लियर नहीं
टंडन ने कहा कि ये पिक्चर अभी क्लियर नहीं है कि हम इस सीजन में रणजी ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं, लेकिन हमारी टीम अंडर-14 से लेकर अंडर-23 तक हर बॉयज एंड गर्ल्स टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। हमारे कोचेज को उसके लिए मजबूत टीम तैयार करनी होगी और इस पर हम जल्द काम शुरू करेंगे। रणजी ट्रॉफी हम इस सीजन में खेलेंगे या नहीं इस पर बोर्ड एक या दो दिन में अपनी स्थिति क्लियर कर देगा। हमारी पूरी कोशिश है कि हम इस सीजन में अपनी रणजी टीम भी उतारें। चंडीगढ़ के जितने भी प्लेयर दूसरे राज्यों से खेल रहे हैं, अब वे वापसी करेंगे। अब उन्हें अपने होम स्टेट से खेलने का मौका मिलेगा। इस बहाने उन्हें अपने शहर को भारत में रिप्रेजेंट करने का मौका मिलेगा।