- भारत-पाक की टीमें 2006 के बाद पहली बार डेविस कप में आमने-सामने होंगी
- पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में ग्रास कोर्ट पर 14-15 सितंबर को मैच होंगे
Dainik Bhaskar
Jul 27, 2019, 09:26 AM IST
खेल डेस्क. भारतीय टेनिस टीम 1964 के बाद पहली बार पाकिस्तान में डेविस कप के मुकाबले खेलेगी। पाकिस्तान टेनिस फेडरेशन (पीटीएफ) ने भारत की मेजबानी की जानकारी दी। एशिया-ओशियाना ग्रुप-आई के मुकाबले 14 और 15 सितंबर को इस्लामाबाद में ग्रास कोर्ट पर खेले जाएंगे। भारतीय टीम ने 55 साल पहले पाकिस्तान को लाहौर में 4-0 से हराया था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 2006 में मुकाबला हुआ। तब मुंबई में भारतीय टीम 5-2 से जीती थी। भारत का डेविस कप में पाक के खिलाफ रिकॉर्ड 6-0 है।
अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने सुरक्षा पर संतुष्टि जताई
-
पीटीएफ के अध्यक्ष मोहम्मद खालिद रहमानी ने कहा, ‘‘मुकाबले के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) की एक टीम ने इस हफ्ते के शुरू में पाकिस्तान का दौरा किया था। उस टीम ने पाकिस्तान के प्रशासनिक और सुरक्षा उपायों पर संतुष्टि जताई।’’
-
पाकिस्तान ने इस्लामाबाद के इस ग्राउंड पर 2017 और 2018 में उज्बेकिस्तान, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड की मेजबानी की थी। आईटीएफ के पदाधिकारियों ने कहा, ‘‘इस्लामाबाद हमेशा एक सुरक्षित शहर रहा है, जहां पीटीएफ ने हाल के दिनों में पांच डेविस कप मुकाबलों से कम की मेजबानी नहीं की। उम्मीद है कि अगले मुकाबले भी बेहतर तरीके से होंगे।’’
-
ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के महासचिव हिरण्मय चटर्जी ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा, ‘‘हम वहां जा रहे हैं। यह टेनिस का वर्ल्ड कप है, कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं। इसलिए कहीं भी जाकर खेलने में कोई रोक नहीं है। टीम की घोषणा बाद में की जाएगी। यह रैंकिंग के आधार पर होगा।’’ इस मुकाबले को जीतने वाली टीम वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
-
भारतीय डेविस कप कप्तान महेश भूपति और कोच जीशान अली सिंगल्स में टॉप-3 भारतीय खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरण (88 रैंक), रामकुमार रामनाथन (185 रैंक) और सुमित नागल (207 रैंक) को टीम में शामिल कर सकते हैं। डबल्स में रोहन बोपन्ना (45 रैंक) और दिविज शरण (46 रैंक) को शामिल किया जा सकता है।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar.js?vm15′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}