- टोयोटा ने इन्हें मोबिलिटी फॉर ऑल कॉन्सेप्ट को ध्यान में रखकर तैयार किया है, इनमें ह्यूमनॉइड रोबोट भी शामिल है
- ये खेल के दौरान खिलाड़ियों की मदद करेगा साथ ही दर्शक और फिल्ड पर तैनात स्टॉफ का भी ख्याल रखेगा
Dainik Bhaskar
Jul 24, 2019, 06:40 PM IST
गैजेट डेस्क. टोक्यो 2020 रोबोट प्रोजेक्ट के तहत टोयोटा ने 7 रोबोट पेश किए हैं। इन्हें खासतौर पर साल 2020 में टोक्यो में होने जा रहे ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के लिए डिजाइन किया गया है। यह रोबोट खेल के दौरान दर्शकों और खिलाड़ियों का मनोरंजन करेंगे साथ ही फिल्ड पर तैनात स्टॉफ की भी मदद करेंगे। रोबोट खेल देखने आए दिव्यांगों को सीट पर खाने-पीने का सामान लाकर देंगे साथ ही सीट ढूंढने में लोगों की मदद करेंगे। इसमें इंसानों जैसा दिखने वाले रोबोट के साथ खेल के लिए तैयार किए गए मस्कॉट शामिल है।
कंपनी ने टोक्यो 2020 गेम्स के लिए कुल 7 रोबोट्स को बनाए गए हैं। इसमें मिरायटोवा और सोमायटी नाम के दो मस्कॉट है जो खेल के दर्शकों और समर्थकों की भीड़ का मनोरंजन करेगी साथ ही उनसे बात भी करेगी। जबकि T-HR3 ह्यूमनॉइड रोबोट को खिलाड़ियों से सहायता करेगी और उनके वॉयस कमांड का पालन करेगा। टोयोटा का T-TR1 रिमोट लोकेशन कम्युनिकेशन खेल से जुड़े फुटेज को ब्रॉडकास्ट करने का काम करेगा, जिससे दुनियाभर के दर्शक घर बैठे खेल का आनंद ले सके।
मोबिलिटी फॉर ऑल कॉन्सेप्ट को ध्यान में रखते हुए टोयोटा ने ऐसे रोबोट भी तैयार किए है जो खेल का आनंद लेने आए दिव्यांगों की भी मदद करेगा। इसमें ह्युमन सपोर्ट रोबोट (एचएसआर) और डिलीवरी सपोर्ट रोबोट (डीएसआर) शामिल है जो दर्शकों को सीट ढूंढने में उनकी मदद करेगा साथ ही खान-पान की चीजें और अन्य जरूरी सामान उनकी सीट तक पहुचाएंगा। कंपनी ने फिल्ड पर तैनाल स्टॉफ के लिए फिल्ड सपोर्ट रोबोट (एफएसआर) भी तैयार किया है उनकी ग्राउंड पर जाकर उनकी मदद करेगा।
(टोक्यो 2020 मस्कॉट मिरायटोवा)
(टोक्यो 2020 मस्कॉट सोमायटी)
(T-HR3 ह्यूमनॉइड रोबोट)
(T-TR1 रिमोट लोकेशन कम्युनिकेशन रोबोट)
(ह्यूमन सपोर्ट रोबोट (एचएसआर), डिलीवरी सपोर्ट रोबोट (डीएसआर))
(फिल्ड सपोर्ट रोबोट (एफएसआर))