- टूर्नामेंट में आज दो मुकाबले, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने
- भारत-श्रीलंका मैच का प्रसारण दोपहर 3:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर
- भारतीय टीम वर्ल्ड कप में पिछली बार श्रीलंका से 2007 में हारी थी
Dainik Bhaskar
Jul 06, 2019, 07:50 AM IST
खेल डेस्क. वर्ल्ड कप में शनिवार को दो मैच होंगे। टूर्नामेंट का 44वां मुकाबला लीड्स में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। वहीं, 45वां मुकाबला मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया पहले, भारत दूसरे, श्रीलंका छठे और दक्षिण अफ्रीका की टीम आठवें स्थान पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। वहीं, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका पहले ही अंतिम-4 के रेस से बाहर हो चुके हैं।
भारत और श्रीलंका की टीमें 9वीं बार वर्ल्ड कप के इतिहास में आमने-सामने होंगी। श्रीलंका 4 मैच जीतने में सफल रहा। भारत को 3 मुकाबलों में ही सफलता मिली। एक मैच में नतीजा नहीं निकला। टीम इंडिया को पिछली बार श्रीलंका के खिलाफ 2007 में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया था।
टीम इंडिया की नजर अंक तालिका में पहले स्थान पर
टीम इडिया इस मुकाबले को जीतकर दो अंक हासिल करना चाहेगी। इससे उसके 15 अंक हो जाएंगे। इस जीत के बाद अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच जाएगा। इसके बाद भारत चाहेगा कि दिन के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया हार जाए, जिससे वह पहले स्थान पर ही ग्रुप दौर को समाप्त करेगा। पहले स्थान पर रहने के बाद सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। वहीं, दूसरे स्थान पर रहने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेलना होगा।
भारत vs श्रीलंका हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 158 वनडे खेले गए। इनमें भारतीय टीम 90 मैच जीतने में सफल रही। दूसरी ओर श्रीलंका को 56 मैच में जीत मिली। 1 मैच टाई रहा। 11 मुकाबलों में नतीजा नहीं निकला। इंग्लैंड के मैदानों पर दोनों टीमों के मुकाबलों की बात करें तो अब तक 7 वनडे में भारत 5 मैच जीता। श्रीलंका को 2 मुकाबलों में ही सफलता मिली।
मौसम और पिच रिपोर्ट : लीड्स में बारिश की संभावना नहीं है। तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। यहां रन चेज करने वाली टीम को परेशानी हो सकती है। दूसरी इनिंग में पिच धीमी होने की संभावना है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।
भारत की ताकत
रोहित शर्मा-विराट कोहली : टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली टूर्नामेंट में फॉर्म में है। रोहित ने 7 पारियों में 544 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 90.67 और स्ट्राइक रेट 96.97 का रहा। वे इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरी ओर विराट कोहली ने 7 पारियों में 408 रन बनाए। उनका औसत 58.29 और स्ट्राइक रेट 96.23 का रहा। कोहली ने इस वर्ल्ड कप में 5 अर्धशतक लगाए।
शमी-बुमराह : दुनिया के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 7 मैच में 14 विकेट लिए। उन्होंने एक बार मैच में चार विकेट अपने नाम किया। बुमराह ने 4.61 की इकोनॉमी रेट से रन दिए। दूसरी ओर मोहम्मद शमी ने 4 मैच में 14 विकेट लिए। उन्होंने तीनों मुकाबलों में 4 से ज्यादा विकेट लिए। दोनों तेज गेंदबाज श्रीलंका के खिलाफ भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
भारत की कमजोरी
कुलदीप यादव: वर्ल्ड कप से पहले कुलदीप यादव स्पिन विभाग में भारतीय टीम की सबसे बड़ी मजबूती थे, लेकिन अब तक टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है। उनके साथी युजवेंद्र चहल ने 7 मैच में 11 विकेट निकाले। दूसरी ओर कुलदीप 6 मैच में सिर्फ 5 विकेट ही ले सके। उन्हें पिछले मुकाबले में टीम से बाहर कर दिया गया था। कुलदीप का इकोनॉमी रेट 4.89 रहा, लेकिन वे सफलता दिलाने में नाकाम रहे।
श्रीलंका की ताकत
लसिथ मलिंगा : श्रीलंका के लिए इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके लसिथ मलिंगा फॉर्म में हैं। उन्होंने 6 मैच में 12 विकेट लिए। इस दौरान एक बार मैच में 4 विकेट भी लिया। उन्होंने 310 गेंदों पर 291 रन दिए। उनका इकोनॉमी रेट 5.63 रहा। मलिंगा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने 10 ओवर में 55 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। मलिंगा के इस प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका को जीत मिली थी। वे उसी तरह का प्रदर्शन भारत के खिलाफ दोहराना चाहेंगे।
कुसल परेरा : श्रीलंका के ओपनर कुसल परेरा ने 6 पारियों में 255 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 42.50 और स्ट्राइक रेट 109.91 का रहा। वे अपनी टीम के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। परेरा ने 3 अर्धशतक लगाए। उनका हाईएस्ट स्कोर 78 है।
श्रीलंका की कमजोरी
थिसारा परेरा आउट ऑफ फॉर्म : दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शामिल थिसारा परेरा का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। उन्होंने 5 पारियों 11.80 की औसत से 59 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 96.72 का रहा। परेरा से ज्यादा रन तो स्पिनर धनंजय डी सिल्वा के हैं। डी सिल्वा ने 6 पारियों में 79 रन बनाए। परेरा को अब तक एक ही विकेट मिला।
दोनों टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, नुआन प्रदीप, अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, कुसल परेरा, थिसारा परेरा, मिलिंडा श्रीवर्धना, लाहिरू थिरिमाने, इसुरू उदाना, जेफ्री वांडर्से।
ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका
दोनों टीमों के बीच अब तक 99 वनडे खेले गए। इनमें ऑस्ट्रेलिया को 48 और दक्षिण अफ्रीका को 47 मैच में जीत मिली। 3 मैच में टाई रहे। एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकला। दोनों टीमों के बीच यह 100वां वनडे होगा। इंग्लैंड के मैदान पर दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए। ऑस्ट्रेलिया एक जीता और एक मुकाबला टाई रहा। वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमें टूर्नामेंट के इतिहास में छठी बार आमने-सामने होंगी। अब तक हुए 5 मैच में ऑस्ट्रेलिया 3 जीता। दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ एक जीत मिली। एक मैच टाई रहा था।
दोनों टीमें
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रसी वान डर डुसेन, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, इमरान ताहिर, एडेन मार्कराम, तबरेज शम्सी, क्रिस मॉरिस।
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स केरी, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्माना ख्वाजा, नाथन लियोन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मिशेल स्टार्क, मार्क्स स्टोइनिस, एडम जम्पा।