- पढ़ाई पूरी करने के बाद लड़की इटली गई तो उसके दादा से मांगने लगा पैसा
Dainik Bhaskar
Jun 19, 2019, 02:43 AM IST
कैथल. राजौंद पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बिरथे बाहरी गांव के युवक को 50 हजार रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया। लखविंद्र नाम का युवक गांव के ही बुजुर्ग से यह पैसे ले रहा था। इन बुजुर्ग की पोती लखविंद्र के साथ स्कूल में पढ़ती थी। वहीं जान-पहचान हुई। कुछ माह पहले युवती का रिश्ता कुरुक्षेत्र जिले में तय हुआ।
यह बात युवक को पता चली तो वह फोटो-वीडियो व अन्य दस्तावेज सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। युवती अपने मां-बाप के पास इटली चली गई तो लखविंद्र गांव में रह रहे उसके दादा को ब्लैकमेल कर साढ़े 3 लाख रुपए मांगने लगा। दादा ने पुलिस को शिकायत दी। ढांड के नायब तहसीलदार सुभाष चंद को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाकर ट्रैप बिछाया गया और लखविंद्र को बुजुर्ग से 50 हजार रुपए लेते पकड़ लिया गया।
पुलिस टीम ने 500-500 के नोट लेता पकड़ा :
पीड़ित ने 13 जून को पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस चाहती थी कि आरोपी को रंगे हाथ ही काबू करें। इसलिए रपट दर्ज करके डीसी को अवगत करवाया। डीसी के आदेश पर एडीसी ने ढांड के नायब तहसीलदार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया।
नायब तहसीलदार ने 500-500 रुपए के 100 नोट पर हस्ताक्षर करके बुजुर्ग को दिए। आरोपी ने रुपए लेने के लिए बुजुर्ग को राजौंद अनाज मंडी बुलाया था तो टीम सादे कपड़ों में आसपास छिप गई। यह तय किया था कि आरोपी जैसे ही रुपए लेगा तो आसपास मौजूद एक पुलिस कर्मचारी टीम को रेड का इशारा करेगा। अनाज मंडी में बुजुर्ग ने आरोपी को रुपए दिए तो इशारा मिलने पर टीम ने रेड करके काबू कर लिया। जिसकी कैपरी से हस्ताक्षर हुए 50 हजार रुपए मिले। -(जैसा की बुजुर्ग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया)।