Dainik Bhaskar
Jun 02, 2019, 09:49 AM IST
बॉलीवुड डेस्क. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप गुरुवार से शुरू हो चुका है। 5 जून को बारत अपना पहला मैच दक्षिण भारत के खिलाफ खेलेगा। वर्ल्ड कप पूरे 45 दिन तक चलेगा और समय क्रिकेट प्रेमियों के लिए लाजवाब होंगे। लेकिन इस दौरान सिनेमा घरों में सन्नाटा पसरा रहेने की पूरी आशंका है। भारत में क्रिकेट प्रेमी सिने प्रेमियों से ज्यादा है और क्रिकेट के आगे ना सुपरस्टार टिकता और ना मेगा स्टार। इसी क्रेज को देखते हुए बॉलीवुड में इस खेल पर आधारित कई फिल्में बनी हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन फिल्मों जो क्रिकेट पर पर बनीं।
क्रिकेट पर बनीं ये फिल्में
-
लगान (2001)
2001 में आई आमिर खान की लगान एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म का निर्देशन आशुतोष ग्वारिकर ने किया था। फिल्म ने अकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट की गई थी।
-
इकबाल (2005)
इकबाल फिल्म भी क्रिकेट पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन नागेश कुकुनूर ने किया। इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े इकबाल के रोल में थे। उन्होंने एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया था जो गूंगा है लेकिन उसे क्रिकेट खलने का खासकर बॉलर बनने का शौक रहता है। उसके सपने को पूरा करने में नसीरुद्दीन शाह इकबाल की मदद करते हैं। नसीरुद्दीन को इस फिल्म में पूर्व क्रिकेटर के रूप में दिखाया है। फिल्म में कपिल देव कैमियो रोल में नजर आए थे।
-
एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (2016)
ये भारतीय क्रिकेटर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक है। फिल्म में एम एस धोनी के क्रिकेटर बनने और भारतीय टीम को उनकी कप्तानी में वर्ल्ड कप जीतने तक की कहानी दिखाई गई है।
-
अजहर (2016)
ये भी भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित फिल्म थी। अजहरुद्दीन जो क्रिकेट की दुनिया में अजहर के नाम से जाने जात थे। फिल्म में अजहर के नीजि जीवन और क्रिकेट करियर को दिखाया गया।
-
सचिन: अ बिलियन ड्रिम्स (2017)
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन के पर्सन और प्रोफेशनल लाइफ पर आधारित डॉक्यूड्रामा- जीवनी फिल्म है। सचिन ने क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। लेकिन उनके फैंस के लिए ये फिल्म किसी तोहफे से कम नहीं है।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar.js?vm15′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();}}