- भारतीय उच्चायोग ने 1 जून को इस्लामाबाद की एक होटल में इफ्तार पार्टी रखी थी
- पाक एजेंसियों ने होटल की घेराबंदी की, मेहमानों को धमकाया, कारें दूर खड़ी कराईं
- कार्यक्रम में भारतीय उच्चायुक्त को परेशानी के लिए मेहमानों से माफी मांगनी पड़ी
नई दिल्ली. पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग की इफ्तार पार्टी के दौरान शनिवार को मेहमानों के साथ बदसलूकी की गई। भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने इस्लामाबाद स्थित होटल सेरेना में इफ्तार के लिए राजनायिकों और दोस्तों को न्यौता दिया था। लेकिन पाक की सुरक्षा एजेंसियों ने इसमें खलल डालने की पूरी कोशिश की। सूत्रों के मुताबिक, एजेंसियों के जवानों ने होटल की घेराबंदी कर रखी थी। पाकिस्तान में पहले भी कई तरह से भारतीय राजनायिकों का उत्पीड़न हो चुका है।
मेहमानों के उत्पीड़न से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय उच्चायुक्त बिसारिया इफ्तार पार्टी में कह रहे हैं, ”आप सभी को मुबारकबाद। यहां आने के लिए शुक्रिया। मैं आपसे माफी भी मांगना चाहूंगा, क्योंकि आपको अंदर आने में काफी तकलीफ हुई और कई अंदर नहीं आ पाए। हमारे इफ्तार का ये सिलसिला कई साल पहले शुरू हुआ था। नई सरकार हमेशा उम्मीद और नई पहल लेकर आती है।”
कई मेहमान इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं हो पाए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाक एजेंसियों ने इफ्तार पार्टी में आए मेहमानों को धमकाया और उनके साथ बदसलूकी की। कई मेहमानों ने पार्टी में भारतीय अधिकारियों से शिकायत की। मेहमानों को परेशान करने के लिए कारें होटल से दूर खड़ी कराई गईं। सैकड़ों लोग पार्टी में शामिल हुए बगैर लौट गए।
राजनायिकों के उत्पीड़न को लेकर भारत ने दी थी चेतावनी
पिछले साल दिसंबर में भी पाकिस्तान ने भारतीय राजनायिकों को परेशान करने के लिए उनके घरों की बिजली काट दी थी, गैस कनेक्शन देने में लेटलतीफी की और कई अफसरों का इंटरनेट कनेक्शन ब्लॉक कर दिया था। आरोप है कि पाक एजेंसियां राजनायिकों की जासूसी कर रही हैं। भारतीय उच्चायोग ने अपने राजनयिकों के उत्पीड़न का मामला पाक विदेश मंत्रालय के सामने उठाया था। इसके बाद भारतीय मिशन ने एक नोट जारी कर पाक को चेतावनी दी थी।