अग्रवाल समाज सभा के जिला अध्यक्ष तरसेम गोयल परिवार व सदस्यों की ओर से बाबा हैदर शेख मालेरकोटला वाले के जन्म दिवस के मौके पर दरगाह पर पहुंचकर चादर चढ़ाई गई। वहीं चांदी का छत्र, चांदी का घोड़ा चढ़ाने के अतिरिक्त बाबा जी को ड्राईफ्रूट का भोग लगाया गया। साथ ही दरबार में बाबा जी की सवारी के लिए सफेद घोड़ा बाबा जी की दरगाह पर चढ़ाया गया। इस दौरान वक्ताओं ने बाबा हैदर शेख के जीवन पर प्रकाश डाला। बड़ी गिनती में श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में पहुंचकर बाबा हैदर शेख का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर कोल्ड ड्रिंक्स, जलजीरा, आलू-फुल्का व मटर-पनीर की सब्जी का लंगर भी लगाया गया। जन्म दिवस को लेकर दरबार को फूलों से सुंदर ढंग से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने दरगाह पर नतमस्तक होकर मन्नतें मांगी और बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके मुकेश गर्ग, भगवान दास गर्ग, कुलदीप गोयल, पप्पू, भगवान दास बांसल, बिंदर गोयल, राजन बांसल, विक्रांत गिरधर, राजू, सूरज, सोनू, शैली, बॉबी, कृष्ण कुमार, आत्मा राम, मुकेश गोयल समेत बड़ी गिनती में श्रद्धालु उपस्थित थे। गौरतलब है कि हर साल तेरहवें रोजे पर गोयल परिवार व उनके साथियों की ओर से दरगाह पर सफेद घोड़ा चढ़ाया जाता है।
आशीर्वाद प्राप्त करते तरसेम गोयल व अन्य।