- आर्सेनल ने सेमीफाइनल के दूसरे लेग में वेलेंसिया को 4-2 से हराया, पहला लेग 3-1 से जीता था
- फाइनल आर्सेनल-चेल्सी के बीच 29 मई को अजरबैजान में खेला जाएगा
मैड्रिड. इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब आर्सेनल ने यूरोपा लीग के फाइनल में अपनी जगह बना ली। उसने गुरुवार को स्पैनिश क्लब वेलेंसिया को सेमीफाइनल के दूसरे लेग में 4-2 से हराया। वह पहला लेग 3-1 से जीता था। आर्सेनल के लिए पियरे एमरिक-ऑबेमयांग ने हैट्रिक गोल किया। यह मैच वेलेंसिया के होमग्राउंड मेस्ताला स्टेडियम पर खेला गया। फाइनल में आर्सेनल की टीम इंग्लिश क्लब चेल्सी से भिड़ेगी। खिताबी मुकाबला अजरबैजान के बाकू ओलिंपिक स्टेडियम पर 29 मई को खेला जाएगा।
आर्सेनल की टीम 19 साल बाद फाइनल में पहुंची। पिछली बार उसे तुर्की के क्लब ग्लातासारे ने हराया था। वहीं, चेल्सी ने सेमीफाइनल में जर्मनी के क्लब इंतराक्त फ्रैंकफर्ट को हराया। वह 6 साल बाद फाइनल में पहुंचा। 2013 में पुर्तगाल के क्लब बेनफिसा को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
वेलेंसिया ने मैच में पहला गोल किया
घरेलू दर्शकों के सामने वेलेंसिया ने मैच में आक्रामक शुरुआत की। उसके लिए केविन गमेरियो ने 11वें मिनट में ही पहला गोल कर दिया। हालांकि, उसकी ये बढ़त ज्यादा देर कायम नहीं रही। आर्सेनल के पियरे एमरिक ने 17वें मिनट स्कोर बराबर कर दिया।
दूसरे हाफ में तीन गोल हुए
इसके बाद एलेक्जेंडर लेकाजेटे ने 50वें मिनट में आर्सेनल को मैच में बढ़त दिला दी। इसके आठ मिनट बाद केविन के गोल से वेलेंसिया ने मैच में बराबरी कर ली। पियरे एमरिक ने 69वें मिनट में गोल कर आर्सेनल को फिर से आगे कर दिया। उन्होंने 88वें मिनट में तीसरा गोल कर हैट्रिक पूरी की।