Dainik Bhaskar
May 10, 2019, 09:39 AM IST
बॉलीवुड डेस्क. साल 2017 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ के मेकर्स ने गुरुवार को इसके सीक्वल की घोषणा की दी। आनंद एल राय के बैनर तले बनी इस फिल्म के सीक्वल का नाम ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ होगा। नाम की घोषणा के कुछ घंटों बाद इसका एक अलग अंदाज का टीजर भी जारी कर दिया गया। यह फिल्म होमोसेक्सुअलिटी (समलैंगिगता) पर फोकस्ड होगी और इसे हितेश केवलिया डायरेक्ट करेंगे। इसे अगले साल की शुरुआत में रिलीज किया जाएगा। माना जा रहा है कि इसमें आयुष्मान गे लवर का रोल प्ले करेंगे और कहानी गे लव स्टोरी होगी।
अगस्त तक सब कुछ हो जाएगा फाइनल
-
कई टैबू टॉपिक्स पर बनाएंगे फिल्म
कास्टिंग पर चल रहा काम मेकर्स इस समय फिल्म की कास्टिंग में जुटे हुए हैं। वो आयुष्मान के अपोजिट कास्ट करने के लिए किसी एक्टर की तलाश कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सब कुछ अगस्त तक फाइनल हो जाएगा, जिसके बाद यह फिल्म फ्लोर पर जाएगी। फ्रेंचाइजी के जरिए बनाएंगे कई टैबू टॉपिक्स पर फिल्म इस फिल्म के जरिए आनंद एल राय फिर किसी टैबू सब्जेक्ट पर बात करेंगे। उन्होंने बताया कि हम इस फिल्म को एक फ्रेंचाइजी में बदल रहे हैं। इसके जरिए हम सोसाइटी में मौजूद कई टैबू टॉपिक्स पर फिल्म बनाएंगे। इस फिल्म के फर्स्ट पार्ट ‘शुभ मंगल सावधान’ में आयुष्मान ने नामर्दी की समस्या से जूझने वाले शख्स का किरदार निभाया था।
-
ठीक से थोड़ा हटके है
एनिमेशन बेस्डटीजर फिल्म का 50 सेकंड का एक टीजर भी जारी किया है। जो आजकल आ रहे धूम-धड़ाके वाले टीजर्स की तुलना में थोड़ा अलग है। टीजर्स में मोशन ग्राफिक्स और एनिमेशन पिक्चर्स के जरिए इस फिल्म में दिखाए जाने वाली ऑफ बीट स्टोरी की एक झलक दिखाई दी है।
-
बड़े प्रेमियों से शुरुआत
टीजर में मेकर्स ने लैला मजनू, शीरी-फरहाद, सिमरन-राज के प्यार का उल्लेख कर प्यार की नजीर दी है। पर इसके बाद वे अपने रियल सब्जेक्ट पर आ जाते हैं।
-
फिर सब्जेक्ट परोसा टीजर में दीपक-पिंटू
रश्मि-सुनैना के नाम लेकर बताया गया है कि बड़ी प्रेम कहानियों के बैकग्राउंड में कुछ अलग किस्म के प्यार भी चलते रहे हैं। इसी तरह के अलग किस्म के प्यार पर यह फिल्म बेस्ड होने वाली है।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar.js?vm15′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();}}